Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

बाबा साहब एक सच्चे समाज सेवक : प्रेम कनवाडिय़ा

डबवाली


वीरवार शाम को रेगर धर्मशाला में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर डा. सीता राम, करनैल सिंह औढां विशेष अतिथि के रुप में पहुंचे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम कनवाडिय़ा ने की। मंच संचालन अध्यापक कृष्ण कायत ने किया व यह कार्यक्रम का प्रबंध कृष्ण खटनावलिया ने किया। इस अवसर पर संबोधन में डॉ. सीताराम ने कहा कि बाबा साहब एक सच्चे समाज सेवक व वह खुले विचारों के थे। उन्होंने संविधान में हर एक को बराबर जगह दी व सभी को समान अधिकार दिलाए। करनैल सिंह औढ़ां ने सरकार को सभी के लिए शिक्षा को पूरी तरह निशुल्क करना चाहिए। संस्कृति मॉडल स्कूलों के नाम पर जो आरक्षण लागू किया गया है वह गलत है, इसे बंद करना चाहिए। पैट्रो डीलर वेद प्रकाश ने भी बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर आए हुए मेहमानों के अलावा समाज सेवकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रेगर समाज के प्रधान बाबु राम माछलपुरिया, मोहनलाल कनवाडिय़ा, बनवारी लाल कनवाडिय़ा, राम किशन बोकोलिया, शेर सिंह गेनोलिया, बनवारी धोलपुरिया, बुधराम धोलपुरिया, मंगल सकरवाल, भूराराम कुरडिय़ा, पूती, बिल्लो बोकोलिया, महेंद्र नंदा, रामकुमार डाबी, कृष्ण डालिया, आशा वाल्मीकि,राजू पारछा, राजू चांवरिया, शमशेर कनवाडिय़ा, बंसी कनवाडिय़ा, कालीचरण कनवाडिय़ा, संजय खनगवाल, विनोद भुराडिय़ा, लालचंद कनवाडिय़ा, अशोक कनवाडिय़ा, खुशी मोहम्मद, इक ओंकार सिंह नामधारी, राज कनवाडिय़ा, जसपाल सिंह ढंडाल, रवि सेठी व सुरेश सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

ความคิดเห็น


bottom of page