
चंडीगढ़:
कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा में पिछले 5 दिन से हो रही बरसात के कारण पूरे प्रदेश में धान और बाजरे की पक कर तैयार खड़ी फसलों को बारिश और जलभराव के कारण पहुँचे भारी नुकसान पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए किसानों को दस दिन के भीतर 30 हज़ार रूपए प्रति एकड़ मुआवज़ा देने की माँग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को लगातार दूसरे साल भारी नुकसान होने के बावजूद प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार उत्सवों में खोई हुई है।

सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार से बारिश से बर्बाद फसलों की 3 दिन के भीतर विशेष गिरदावरी करवाने की भी मांग की। इस विषय पर यहाँ जारी बयान में रणदीप ने कहा की जलभराव के कारण लगातार दूसरे साल फसलें बर्बाद हुई हैं। सरकार किसानों को प्रकृति के भरोसे छोड़कर अपनी ज़िम्मेदारी से नही भाग सकती।
Commenti