Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

बिना लाईसेंस के दवाई बैचने के आरोप में डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज



डबवाली।

मुख्यमंत्री उडऩदस्ता टीम हिसार ने मंगलवार को गांव अबूबशहर में बिना लाईसेंस के दवाईयां बैचने व मानव जीवन से खिलवाड़ करने के आरोप में डबवाली सिविल अस्पताल के एमओ डा. हर्शदीप की शिकायत पर गांव अबूबशहर निवासी डा. कश्मीरी चंद के खिलाफ चौटाला चौकी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। उक्त के खिलाफ डबवाली सदर पुलिस ने सिविल अस्पताल के एमओ हनीदीप सिंह के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 15 (2)बी 336 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।



Comments


bottom of page