डबवाली
बिश्नोई धर्मशाला में चल रही श्री जांभाणी हरिकथा के 5वें दिन देवभूमि उत्तराखंड हरिद्वार से पधारे स्वामी राजेन्द्रानंद महाराज का स्वागत अमी लाल पटवारी व जंडवाला बिश्नोई सभा के अध्यक्ष शंकर लाल सीगड़ ने तिलक लगाकर किया। सभा सचिव इन्द्रजीत बिश्नोई ने स्वामी सुखदेव मुनि व कथा समारोह में पहुंचे सभी श्रोताओं का स्वागत किया।
स्वामी जी ने जाम्भाणी हरिकथा के शुभारंभ पर एक भजन ' संतन के संग लाग रे, तेरी अच्छी बनेगी...सुना कर लोगों का मार्गदर्शन किया व उन्हें सत्संग सुनने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उन्होंने गुरु जांभोजी की मुखारबिंद से बोले गए शब्दों की व्याख्या की लोगों को गुरु जांभो जी के दिखाए रास्ते पर चलने व उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतारने का आह्वान किया। इस मौके पर बच्चों ने 'भक्त रतना राहड़' की कथा सुनाकर जीव रक्षा का संदेश लोगों तक पहुंचाया। बच्चों द्वारा जीव रक्षा को लेकर एक झांकी भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में पहुंचे चौटाला गौशाला के अध्यक्ष ओंकार मल गोयल, बिश्नेाई मंदिर जैतसर के सचिव ताराचंद धारणिया, हरियाणा गौशाला संघ के जिला प्रभारी अजीत सिहाग, अबूबशहर गौशाला के अध्यक्ष मोहन लाल देहडू का बिश्नोई सभा डबवाली के प्रधान कुलदीप कुमार जादूदा ने स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया। रिटायर्ड प्रिंसिपल हंस राज बिश्नोई ने बताया कि गुरु जंभेश्वर भगवान के 572वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में वीरवार को डबवाली शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने उपस्थित श्रोताओं को शोभायात्रा के बारे में विस्तार से बताया कि यह शोभायात्रा बिश्नोई धर्मशाला से चलकर मेन बाजार, मलोट रोड, बठिंडा चौक व चौटाला रोड से होते हुए वापिस बिश्नोईर् धर्मशाला में पहुंचकर संपन्न होगी। उन्होंने सभी से अपील की कि शेाभायात्रा के दौरान अनुशासन में रहकर शालीनता का परिचय देना है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार बुडिया मुख्यातिथि के तौर पर शोभायात्रा कार्यक्रम में पहुंचेंगे एवं महासभा उपाध्यक्ष एडवोकेट सोम प्रकाश सीगड़, जंडवाला बिश्नोईया उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। सभा सचिव इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि वीरवार का लंगर भंडारा जादूदा परिवार अबूबशहर, ओम प्रकाश पुत्र रणजीत राम जादूदा, इंद्र कुमार पुत्र बृज लाल जादूदा, सुशील कुमार पुत्र रामकुमार जादूदा, कुलदीप कुमार प्रधान बिश्नोई सभा डबवाली व सुधीर कुमार पुत्र कृष्ण लाल जादूदा, पूर्ण राम पुत्र हनुमान जादूदा की तरफ से होगा। अखिल भारतीय गुरु जम्भेश्वर सेवक दल के राष्ट्रीय सचिव योग गुरु ओमप्रकाश तरड गंगा के नेतृत्व मे सेवक दल के सदस्य 18 व 19 अगस्त को दोनों दिन सेवा देगें। इस मौके पर बिश्नोई सभा सदस्य व समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Comments