Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए राहत भरी खबर, 7 दिन में खाते में पहुंच जाएगी पेंशन


पेंशन न मिलने के कारण परेशानी झेल रहे बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए राहत भरी खबर है। समाज कल्याण विभाग की ओर से 37721 लाभार्थियों का जो सर्वे किया जा रहा था। वह पूर्ण हो चुका है। अगले एक हफ्ते के अंदर पात्रों के खाते में पेंशन पहुंचनी शुरू हो जाएगी। गौरतलब हो कि विभाग की ओर से जिले के करीब 37721 लाभार्थियों की पेंशन अस्थाई तौर से रोक दी गई थी। परिवार पहचान पत्र में भूतपूर्व सैनिक व वार्षिक आय अधिक दर्शाये जाने के कारण वृद्ध, विधवा, बेसहारा, दिव्यांगों को यह परेशानी झेलनी पड़ी थी।


धरने-प्रदर्शन हुए, अधिकारी का तबादला भी हुआ

पेंशन मई माह 2022 से रुकी थी। जिससे जिले भर के लाभार्थी परेशान हो कर धरने-प्रदर्शन करने को भी मजबूर हुए। समाज कल्याण अधिकारी का तबादला भी हुआ। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने जल्द समाधान के निर्देश दिए। जिसके बाद लाभार्थियों का डाटा नगर निगम यमुनानगर के कर्मचारियों, आंगनवाडी वर्कर, ग्राम सचिव, पटवारी इत्यादि से आयुक्त नगरनिगम यमुनानगर, जिला राजस्व अधिकारी, समस्त खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास यमुनानगर के माध्यम से सत्यापित करवाया गया।


सत्यापन में ये आया सामने

विभाग की ओर से किए गए सर्वे और सत्यापन में सामने आया कि कुल रुकी हुई पेंशन में से 2576 लाभार्थियों की मृत्यु हो चुकी है। 438 लाभार्थी एक्स सर्विसमैन तथा 17 सेवानिवृत हैं। वहीं, 2316 लाभार्थी नाट ट्रेसएबल व कुछ अन्य कारणों से पात्र नहीं मिले। वहीं, कुल में से 30069 लाभार्थियों की पेंशन एक सप्ताह के अंदर उनके बैंक खातों में जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से भेज दी जाएगी।

Comments


bottom of page