Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

बुढ़ापा पेंशन धारकों के लिए अहम खबर, Action लेने जा रही पंजाब सरकार

बुढ़ापा पेंशन को लेकर पंजाब सरकार अब एक्शन की तैयारी में है। बुढ़ापा पेंशन ले रहे अपात्र लोगों को बड़ा झटका लग सकता है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा किसानों व बुढ़ापा पेंशन ले रहे 63124 ग्रामीणों के जे-फार्म व अन्य दस्तावेजों की जांच करनी शुरू कर दी है। विभाग ने सभी जिलों के कल्याण अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट तैयार कर सप्ताह में देने के लिए कहा है।

रिपोर्ट की जांच होने के बाद जो लोग अपात्र पाएं गए उनकी बुढ़ापा पेंशन बंद कर दी जाएगी। कई लोगों की वार्षिक आय 60 हजार ज्यादा व कई की कृषि भूमि 2 एकड़ से ज्यादा है, वह मुफ्त में आटा-दाल स्कीम का लाभ ले रहे हैं। गौरतलब है कि विभाग द्वारा पहले की गई जांच में 91000 लोग बुढ़ापा पेंशन लेने के मामले सामने आए थे, जिनमें से कई की मौत हो चुकी थी और उनके परिवार वाले पेंशन ले रहे थे। विभाग द्वारा इनके खाते बंद करे भरपाई शुरू कर दी है।इस संबंधी जानकारी देते हुए मंत्री बलजीत कौर ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन के नियम पहली सरकारों के किए तय ही चले आ रहे हैं। 'आप' सरकार सिर्फ अपात्र के खिलाफ जांच करवा रही है। उन्होंने कहा कि अगर जांच दौरान कोई भी व्यक्ति पेंशन लेता अपात्र पाया गया तो तुरन्त इसे बंद कर दिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर उससे वसूली भी की जा सकती है।

Comments


bottom of page