Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

बेकसूर माता-पिता के लिए इंसाफ की मांग कर रही बेटी ने झटके में खत्म की जिंदगी


अबोहर :

हलका बलुआणा के गांव निहाल खेड़ा की एक परिवार की बेटी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल, कुछ माह पूर्व जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़ा में एक परिवार के बुजुर्ग की मौत हो गई थी, जिसके चलते विनोद कुमार के परिवार को पुलिस ने धारा 302 के तहत केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया था। विनोद कुमार का परिवार अभी भी जेल में है।

विनोद कुमार की बेटी काजल शर्मा दिल्ली में एक प्राईवेट नौकरी करती थी। उसका कहना था कि उसके माता-पिता बेकसूर हैं लेकिन फिर भी उनसे धक्का किया जा रहा था। इस वजह से वह काफी देर तक परेशान रही, दो दिन पहले उसने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर गांव वाले लड़की के शव को गांव ले आए। इस मौके पर गांव वासियों ने बताया कि इस परिवार के साथ धक्का हुआ है और प्रशासन से मांग करते हैं कि इस परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए हैं।

Comments


bottom of page