Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

बेटी व दामाद ने पिता के अकाउंट से उड़ाए 29.50 लाख रुपये, आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज

दिल्ली निवासी महिला ने अपने पति के साथ मिल कर साजिश के तहत अपने पिता के अकाउंट से लाखों रुपये उड़ा लिए। अब थाना साहनेवाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। एएसआइ राजवंत सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान नई दिल्ली के माडल टाउन निवासी सिमी अरनेजा तथा उसके पति मुकेश अरनेजा के रूप में हुई। उक्त केस लुधियाना माडल टाउन निवासी 86 वर्षीय कृष्ण कुमार मुंजाल की शिकायत पर दर्ज किया गया।





मार्च 2022 में पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि वो दिल की बीमारी से पीड़ित हैं। उन्हें आंख से नजर नहीं आता है। दो साल पहले अपने बेटे का इलाज कराने के लिए उन्होंने दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित प्रिया को-आपरेटिव सोसायटी में एक फ्लैट लिया था। मगर बेटे की मौत हो गई। जिसके बाद दोनों आरोपितों ने उस फ्लैट को बेचने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। उनके दवाब में आकर कृष्ण मुंजाल ने वो फ्लैट 59.50 लाख रुपये में बेच दिया।

Kommentare


bottom of page