-कार्यकारी प्रिंसिपल के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी शिकायत
डबवाली।
शहर के सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वीरवार की सुबह विद्यालय की कुछ छात्राओं व उनके अभिभावकों ने कार्यकारी प्रिंसिपल द्वारा बैड टॅच को लेकर हंगामा कर दिया। हालांकि आज विद्यालय में अवकाश था और स्कूल स्टॉफ की मीटिंग होनी थी कि करीब 11 बजे विद्यालय में अपनी बेटियों के साथ पहुंचे अभिभावकों ने हंगामा करते हुए कार्यकारी प्रिंसिपल रजनीश कुमार पर उनकी बेटियों को छूने और उनके साथ गलत हरकतें करने के आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल रजनीश उनके बच्चों को फोन भी करते हैं और बोलते हैं कि मैं स्वयं आपको घर से ले भी जाऊंगा और छोड़ भी आऊंगा। इससे उनकी बच्चियां मानसिक तौर पर परेशान हैं। इस मौके उपस्थित अभिभावकों ने मांग की कि इन्हें स्कूल से हटाया जाए और उनकी बच्चियों को मानसिक परेशानी से बचाया जाए। बता दें कि रजनीश कुमार कैमिस्ट्री के लेक्चरॉर हैं और (10+2) दस जमा दो की कक्षाओं को पढ़ाते हैं। इसके अलावा दो कक्षाओं में अंग्रेजी भी पढ़ाते हैं। इन्हीं कक्षाओं की कुछ छात्राओं ने उक्त शिकायत की है। इस मौके खंड शिक्षा अधिकारी डबवाली परमजीत कौर, बीआरसी लक्ष्मन दास सहित स्कूल के अन्य स्टॉफ सदस्य भी मौजूद रहे। उधर, कार्यकारी प्रिंसिपल रजनीश ने अपने ऊपर लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि बुधवार को बरसात बहुत तेज थी
और जो बच्चे विद्यालय के मुख्य द्वार पर भीड़ करके खड़े थे, उन्होंने उन्हें अंदर चलकर बैठने की बात कही थी। फिर भी स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगे हैं आप उन्हें चैक करवा लें। इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी परमजीत कौर ने बताया कि उन्होंने छात्राओं व अभिभावकों से पूछताछ की है। अभिभावकों ने उन्हें लिखित शिकायत भी दी है।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करवा दिया है और उन्होंने कार्यकारी प्रिंसिपल रजनीश को डेपूटेशन पर भेजने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सारे मामले की जांच की जाएगी, यदि वह दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उनके खिलाफ विभागीय व पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
Comments