Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

बौखलाहट में आए दिन सर्वजीत मसीता झूठी बयानबाजी उनके राजनीतिक राजनीतिक दिवालियापन को दर्शाती


जेजेपी के स्थानीय नेता सर्वजीत मसीतां की आए दिन झूठी बयानबाजी उनके राजनीतिक दिवालियापन को दर्शाती है। यह बात डबवाली कांग्रेस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहानी।

शहर कांग्रेस प्रधान पवन गर्ग,जिला कांग्रेस प्रवक्ता विनोद बंसल, पूर्व पार्षद रविन्द्र बिंदु, कांग्रेस प्रवक्ता अमन भारद्वाज,गुरदीप कामरा, युवा प्रधान सुमित मिढा,पार्षद सुमित अनेजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सर्वजीत मसीतां आए दिन झूठी बयानबाजी करके झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास करते हैं, वास्तव में उन्हें डबवाली के हित से कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले गोरीवाला से घुकांवाली तक जाने वाली सड़क के निर्माण को लेकर सर्वजीत मसीतां ने झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने तथ्यों सहित जानकारी देखर उनके झूठ को बेनकाब किया था।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जेजीपी के स्थानीय नेता ने गत दिवस अबूबशहर के किन्नू वैक्सिंग और ग्रेडिंग प्लांट में लगाई गई मशीनरी को चीन की बनी हुई बताकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह पर आरोप लगाए थे, लेकिन फिर से वह झूठे साबित हुए हैं और यह मशीन चीन की बजाय फ्रांस की बनी हुई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस संदर्भ में मशीनरी की फोटो भी मीडिया में जारी की, जिससे स्पष्ट होता है कि उपरोक्त मशीनरी फ्रांस में निर्मित हुई है। उन्होंने कहा कि फ्रांस की मशीनरी फूड प्रोसेसिंग के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है, इसी के मध्यनजर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने वहां की निर्मित मशीनरी को स्थापित करवाया था। उन्होंने कहा कि अगर इस फोटो पर भी जेजेपी नेता को कोई संशय है तो वह डबवाली से केवल 10 किलोमीटर दूर अबूबशहर में लगे प्लांट में जाकर इस मशीन को देख सकते हैं ताकि उनको सच्चाई का पता चल सके।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्थानीय जेजेपी नेता सरबजीत मसीतां झूठ बोलने के आदी हो चुके हैं और बौखलाहट में आकर फालतू बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनको सड़क बनने,किन्नू वैक्सिंग और ग्रेडिंग प्लांट को चालू करवाने, जनहित के मुद्दे हल करवाने आदि से कुछ लेना देना नहीं है, उनका मकसद केवल और केवल जनता को गुमराह करना है। उन्होंने कहा कि जेजेपी नेता शुरू से लेकर अब तक हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग द्वारा करवाए कामों का श्रेय लेने के अलावा अभी तक खुद के बलबूते पर डबवाली के लिए कोई प्रोजेक्ट नहीं ला पाए हैं और निराधार बातें करते हैं।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मसीतां की बौखलाहट इस बात को लेकर है कि खुद उनकी जेजेपी पार्टी के राज में वह डबवाली हलके के लिए कुछ करवा नहीं पाए जबकि स्थानीय विधायक अमित सिहाग अपनी कार्यशैली के बलबूते अनेकों विकास कार्य करवाने में सफल हुए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जेजेपी नेता कह रहे हैं कि विधायक अमित सिहाग प्रपोजल नहीं भेज रहे जिसके चलते पैसा लेप्स हो रहा है तो शायद उनकी विभागीय डॉक्यूमेंट पढ़ने की क्षमता में कमी है अथवा उनका यह पता नहीं है कि जिस सड़क का उद्घाटन करने वह गत दिवस गोरीवाला गए थे उस सड़क का निर्माण भी विधायक अमित सिहाग के प्रस्ताव पर विभाग द्वारा किया जा रहा है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेजेपी नेता को फालतू की छींटाकशी छोड़ विधायक अमित सिहाग की मैं नहीं हम की सोच से जुड़ते हुए डबवाली के हित में प्रयास करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर जनहित में काम करवाए हो तो इसका सेहरा जनता देती है, झूठ बोलकर कभी किसी प्रकार का सेहरा नहीं मिलता और जनता का विश्वास भी खत्म हो जाता है।

Bình luận


bottom of page