Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

बॉर्डर के साथ लगे नाकों पर लगाए जाए सीसीटीवी, लिंक रोड पर भी रखी जाए नजर




जिला निर्वाचन अधिकारी आर के सिंह ने लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर वीसी के माध्यम से मानसा के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से की चर्चा

सिरसा,

 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन कमेटी के तहत वीडियो कॉफ्रेंसिग के माध्यम से पंजाब राज्य के जिला मानसा के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से बार्डर पर बनाए गए नाकों संबंधी कार्यों के बारे में बातचीत की। सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण तथा डीईटीसी आलोक पाशी भी जुड़े।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दोनों जिलों के आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल से काम करें और अवैध शराब, नकदी तथा हथियार आदि पर अकुंश लगाना सुनिश्चित करें है। उन्होंने बॉर्डर के साथ लगे नाकों पर सीसीटीवी लगवाए जाएंगे। इसके साथ-साथ पुलिस एवं डीईटीसी टीमों द्वारा लगातार नाकों व लिंक रोड पर निगरानी की जा रही है। उन्होंने सीमा पार से असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर अंकुश लगाना, एक राज्य से दूसरे राज्य में अवैध हथियारों की जांच की व्यवस्था, सख्त निगरानी के साथ अवैध शराब, नकदी की जांच, वाहनों, लॉरी और अन्य हल्के वाहनों की जांच, वांछनीय तत्व या हथियार तथा राज्य के सीमा क्षेत्रों पर नाके स्थापित आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अधिकारिक ग्रासरूट लेवल पर काम करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बॉर्डर पर बनाए गए नाकों व अन्य सूचनाओं को अधिकारी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आपस में साझा करें ताकि किसी भी सूचना पर तत्परता से कार्रवाई की जा सके।

Comments


bottom of page