डबवाली। कॉलोनी रोड स्थित भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में उच्च शिक्षा निर्देशक, हरियाणा के निर्देशानुसार नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रोटोकॉल ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद सेल के तत्वाधान में और क्लब प्रभारी डॉ कमलेश यादव व सदस्य डॉ सुमन छाबड़ा और सिमता सेतिया की देखरेख में किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पूनम गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष इस आयोजन का मुख्य थीम वसुधैव कुटुंबकम है। उन्होंने कहा कि आज योग की आवश्यकता ना केवल बुजुर्गों बल्कि बच्चों और जवानों को उससे भी अधिक है, इसलिए सभी को सपरिवार योग के नियमों का पालन करके योगासनों का अभ्यास करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका स्वयं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पूनम गुप्ता व बी एड प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी दीक्षा ने निभाई। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में छात्राओं व स्टाफ को सूर्य नमस्कार, उष्ट्रासन, धनुरासन, वृक्षासन, नौकासन, कपालभाति, भ्रामरी, पश्चिमोत्तानासन, मत्स्येंद्रासन, दंडासन, ताड़ासन आदि योगासनों का अभ्यास कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय में अंजू बाला, सरोज बाला, रुचि गोयल, ममता गर्ग सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
Comments