Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में नशा रोको विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन


डबवाली।

कॉलोनी रोड स्थित भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में "युवा नशा रोको क्लब" के तत्वाधान में क्लब प्रभारी डॉ सुमन छाबड़ा व् क्लब सदस्य अंजू बाला के निर्देशन में "नशा रोको" विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्लब प्रभारी डॉ सुमन छाबड़ा ने बताया कि आज नशा रोकने के लिए सरकार एवं सभी संस्थाएं अपने स्तर पर भरसक प्रयत्न कर रहे हैं। परंतु फिर भी नशे के कारण मरने वालों की संख्या अभी कम नहीं हुई है। हम दिन प्रतिदिन अखबार और सोशल मीडिया के माध्यम से नशे के दुष्प्रणामों के विषय में जानकारी प्राप्त करते है। इसी मुद्दे पर समाज में जागरूकता लाने के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बीएड प्रथम वर्ष की 23 छात्राओं ने "नशे को भगाना है, देश को बचाना है", "नशे की जंजीर तोड़ो, परिवार से नाता जोड़ो", "नशा एक बीमारी है, जिसका उपचार जरूरी है" जैसे जागरूकता पूर्ण नारे लिखे। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सहप्रध्यापिका डॉ कमलेश यादव और सिमता सेतिआ ने निभाई। इस नारा लेखन में कुमारी सिमरन ने प्रथम, अंजू कुमारी ने द्वितीय, गुरवीर कौर और सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Comments


bottom of page