
कॉलोनी रोड स्थित भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में गणित क्लब द्वारा प्रभारी ममता गर्ग के निर्देशन में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षण सहायक सामग्री बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्राओं में शिक्षण सहायक सामग्री संबंधित सृजनात्मक योग्यताओं को विकसित करना रहा। इस प्रतियोगिता में बीएड प्रथम वर्ष व द्वितीय की छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रचार्या डॉ. पूनम गुप्ता, डॉ. कमलेश यादव, डॉ. सुमन छाबड़ा, सिमता सेतिया व सरोज बाला ने निभाई। इस प्रतियोगिता में किरण ने प्रथम, सिमरनजीत कौर ने द्वितीय, रिया व तनु ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लब प्रभारी ममता गर्ग ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते उन्हें महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सुश्री अंजू बाला, संतोष गुप्ता, अनुषा, व संजीव गर्ग सहित सभी स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।
Comments