डबवाली
भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा चेतना क्लब के तत्वाधान में पोस्टर व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें महाविद्यालय की बी. एड प्रथम वर्ष की 89 छात्राओं ने भाग लिया। सड़क सुरक्षा चेतना क्लब की प्रभारी डॉ कमलेश यादव ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता करवाने का मुख्य उद्देश्य है छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति संवेदनशील करना होता है। उन्होंने आगे कहा कि भारत ही एक ऐसा देश है जहां विश्व में सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक लोगों की जान जाती है,इन हादसों में युवा अधिक शिकार बन रहे हैं। एक्सीडेंट में मारे गए व्यक्ति के परिवार के लिए यह भारी मानसिक आघात के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी होता है। घायलों के लिए भी सामान्य जीवन में वापसी कर पाना आसान नहीं होता। प्रतियोगिता का संचालन सड़क सुरक्षा चेतना क्लब की सदस्य डॉ सुमन छाबड़ा व सुश्री अंजू बाला के निर्देशन में करवाया गया। इस प्रतियोगिता का उप विषय था- सड़क सुरक्षा के नियम। इस अवसर पर छात्राओं ने स्लोगन प्रतियोगिता में मंजू बाला (59) ने प्रथम स्थान, तेजिंदर शर्मा (04) व अलिशा (33) ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया और पोस्टर लेखन प्रतियोगिता में जसविंदर कौर (73) ने प्रथम, वीरपाल कौर (93), सिमरनजीत (24) ने द्वितीय व पूनम (53) और सपना (72) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका सिमता सेतिया, सरोज बाला, ममता गर्ग, रुचि गोयल के द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय पर संतोष गुप्ता, संजीव गर्ग, अनुषा सचदेवा व बबीता समेत सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
Commentaires