Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

भटके, बहके लोगों का पार्टी में स्वागत:ओम प्रकाश चौटाला


यमुनानगर

इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने अपने निवास स्थान पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई,ज्यूडिसरी का दुरुपयोग कर रही है। ऐसे में लोगों को इंसाफ कैसे मिलेगा। लोग इन परिस्थितियों को बदलना चाहते हैं तो निश्चित रूप से तीसरे मोर्चे का गठन होगा। सभी विपक्षी दल मिलकर इस मोर्चे का गठन करेंगे।

बता दें कि इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर फतेहाबाद में रैली होगी। जिसमें देश के सभी विपक्षी दलों के अग्रणीय नेता मंच पर मौजूद होंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से तीसरे मोर्चे का गठन होगा जो वर्तमान में धर्म, जात, पात के नाम पर हो रही लूट को समाप्त करेगा। वहीं जेजेपी का इनेलो में विलय को लेकर पूछे गए सवाल पर तेवर में जवाब में देते हुए कहा कि ओपी ने कहा कि जो लोग गुमराह होकर,बहकावे में आकर अथवा रास्ता भटक गए हैं। उन्हें शामिल किया जा सकता है। लेकिन गद्दार लोगों को पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा की फतेहबाद रैली के बाद आदमपुर उप चुनाव घोषित होगा। जिसमें आईएनएलडी प्रत्याशी की विजय होगी।

पंचायती चुनाव को लेकर इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि इनेलो अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी। गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि यह हालात और परिस्थितियों पर निर्भर करता है। कोई समान विचारधारा विचारधारा वाला दल अगर इनेलो से समझौता करना चाहेगा तो परिस्थितियों के हिसाब से निर्णय लिया जाएगा।

Komentar


bottom of page