Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

भाखड़ा मे कूदे टीचर का शव मिला, 3 दिन से नहर में खोज रहे थे गोताखोर, बहन से मिलकर लौटा था


डबवाली।

खंड डबवाली के मौजगढ़ के पास से गुजर रही भाखड़ा नहर में बहे टीचर (JBT) मनीष कुमार का शव शनिवार को 3 दिन बाद बरामद हुआ। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के पिता गुरजंट सिंह के बयान पर इतफकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौप दिया।

बता दें कि मौजगढ़ निवासी शिक्षक मनीष कुमार बुधवार रात 8:30 बजे गीदड़ खेड़ा में अपनी बहन से मिलकर अपनी मोटर साइकिल पर घर लौट रहा था। वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की गई। सुबह भाखड़ा नहर किनारे उसका मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद हुआ है। ग्रामीण चौकीदार गुरजंट सिंह ने बताया कि उसका बेटा मनीष पंजाब के गुरथड़ी (भटिंडा) में जेबीटी शिक्षक था।


मनीष कुमार की तीन दिन से भाखड़ा नहर में तलाश हो रही थी। उसका शव शनिवार को भाखड़ा नहर के पुल नंबर 11 गांव लखुआना के पास मिला है। गोताखोर तीन दिन से भाखड़ा नहर की अलग-अलग ब्रांच में करीब 15 किलोमीटर तक टीचर की तलाश में लगे थे। जेबीटी टीचर ने किन कारणों के चलते नहर में छलांग लगाई। इसका अभी तक किसी भी प्रकार का कोई पता नहीं चल पाया है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Comments


bottom of page