डबवाली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सिरसा रैली के बाद भाजपा जाट वोट बैंक को साधने के लिए फिर बड़ा दांव चला है। पार्टी ने हरियाणा राजनीति के दिग्गज नेता और डिप्टी PM देवीलाल के पोते चौधरी आदित्य देवीलाल चौटाला का कद और बढ़ा दिया है। आदित्य को राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी देते हुए उन्हें नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर बोर्ड्स (NCSAB) का सीनियर वाइस चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है।
गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की सहमति के बाद आदित्य देवीलाल को राष्ट्रीय भूमिका दी गई है।
इसलिए है BJP का बड़ा दांव
हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने राज्य में सियासी दबदबे वाले चौटाला परिवार से जुड़े वोट बैंक को साधने के लिए बड़ा दांव चल दिया है। आदित्य देवीलाल सिरसा जिले के पहले ऐसे जिलाध्यक्ष और नेता हैं, जिसे पार्टी ने दूसरी बार चेयरमैन बनाया है। इससे पहले वे हरियाणा स्टेट कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बोर्ड लिमिटेड के चेयरमैन भी रह चुके हैं।भाजपा ने इस दांव के जरिए पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के परिवार के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और आने वाले समय में JJP, इनेलो से मिलने वाली चुनौतियों को देखते हुए खेला है।
आदित्य चौटाला के बारे में पढ़िए...
नाम के साथ चौटाला नहीं देवीलाल लिखते हैं। आदित्य के पिता जगदीश चौटाला राजनीति में सक्रिय नहीं रहे। हरियाणा में चौधरी ओमप्रकाश ने अपने नाम के साथ चौटाला लगाने की परंपरा शुरू की। परंतु आदित्य ने अपने नाम के साथ अपने दादा 'देवीलाल' लिखना शुरू किया । आदित्य चौटाला ने 2019 के चुनावों से ठीक पहले डबवाली में CM मनोहर लाल की रैली करवाकर अपनी दावेदारी ठोकी । उन्हें टिकट भी मिला, लेकिन 2019 में सिरसा के डबवाली से विधानसभा का चुनाव में वे कांग्रेस के अमित सिहाग से हार गए। तब आदित्य चौटाला को संगठन में पद देते हुए पार्टी ने जिलाध्यक्ष नियुक्त कर दिया।
Comentarios