Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

भारत विकास परिषद द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


डबवाली

शहर की प्रमुख संस्था भारत विकास परिषद द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके तहत विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देश भक्ति के गीतों से ओतप्रोत हिंदी व संस्कृत समूहगान की अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस समारोह में नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा व पंजाब नेशनल बैंक से रिटायर्ड एजीएम परमजीत कोचर ने मुख्यातिथि के तौर पर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के जिला समन्वयक अशोक गुप्ता ने की व हरियाणा संस्कृत अकादमी पंचकुला के विकास अधिकारी आचार्य मुकेश पांडेय मुख्य वक्ता के रूप में समारोह में शामिल हुए। उद्योगपति ओंकार मल गोयल, आशीष मैहता व अरोड़वंश खत्री सभा के अध्यक्ष अजय छाबड़ा विशिष्ट अतिथि थे। मुख्यातिथि ने अन्य अतिथियों के साथ मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर संबोधन में आचार्य मुकेश पांडेय ने कहा कि संस्कृत भाषा बहुत ही स्मृद्ध भाषा है जिसका ज्ञान हर व्यक्ति को जरूर लेना चाहिए। मुख्यातिथि टेकचंद छाबड़ा ने भारत विकास परिषद द्वारा विभिन्न प्रकल्पों के तहत शहर में किए जा रहे सेवा कार्यों की खूब सराहना की। परमजीत कोचर ने कहा कि बच्चों को संस्कारित करने की दिशा में भाविप द्वारा अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने संस्था को हर समय सहयोग देने का विश्वास दिलाया। परिषद के प्रांतीय संगठन सचिव सतपाल जग्गा ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों व विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मंच संचालन का कार्य प्रकल्प प्रमुख वेद प्रकाश भारती ने बखूबी निभाया।

प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए भाविप के सचिव भजन मैहता व कोषाध्यक्ष उग्रसेन गर्ग ने बताया कि हिंदी समूह गान प्रतियोगिता में किड्स किंगडम स्कूल की टीम विजेता बनी जबकि नवप्रगति स्कूल की टीम ने द्वितीय व सरस्वती स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अरोड़वंश स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं, संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में भी किड्स किंगडम स्कूल की टीम बेहतरीन गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विजेता बनी। इसमें नवप्रगति स्कूल की टीम ने द्वितीय व सरस्वती स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अरोड़वंश स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। समारोह के अंत में भविप अध्यक्ष सुनीता जग्गा ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर भाविप के प्रकल्प एक शाखा, एक गांव के प्रांतीय संयोजक हरिओम भारद्वाज, सुभाष मैहता, टीकमचंद जग्गा, अंकुर चोपड़ा, चंद्रभान मैहता, कालू राम मैहता, डा. रविद्र कुमार वर्मा, पार्षद सुमित अनेजा, विष्णु सरपंच, सुरेंद्र सिंगला, कृष्ण गिल्होत्रा, शाम लाल भगत सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।



Comments


bottom of page