भिखारियों के वेश में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, अलर्ट जारी
- News Team Live
- Nov 19, 2023
- 2 min read

जालंधर :
पंजाब में भिखारियों के वेश में असामाजिक तत्वों के जमावड़े की पंजाब पुलिस ने आशंका जताई है। आशंका है कि भिखारियों की आड़ में हत्या, रेकी, बच्चा उठाने, चोरी करने इत्यादि जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है। पुलिस के खुफिया विंग के पास ऐसी सूचनाएं हैं कि पंजाब में भिखारी गिरोह पनप चुके हैं। भिखारियों को लेकर पंजाब पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।
पंजाब के सीमावर्ती जिलों में मंदबुद्धि किस्म के लोग और भिखारियों की संख्या को लेकर तो पहले ही केंद्रीय गुप्तचर एजैंसियां अपनी रिपोर्ट सरकार को दे चुकी हैं। पहले भी ऐसे कुछ मामले आ चुके हैं जब भिखारियों के वेश में जासूसी करने वाले लोगों की जानकारी मिली थी। आजकल पंजाब में भीख मांगने वाले लोगों का एक नई किस्म का आतंक पनप रहा है। वैसे तो भीख मांगने वालों में ज्यादातर ऐसे लोग भी शामिल हैं जिनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं है परंतु उनके साथ ही भीख मांगने वाले लोग, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं, अक्सर चौक-चौराहों पर वाहन चालकों को भीख देने के लिए झकझोर देने वाले ढंग का इस्तेमाल कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक पंजाब के खुफिया विंग ने जिला पटियाला को लेकर विशेष रूप से एक अलर्ट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि जिला पटियाला के शहर पटियाला, राजपुरा, नाभा, पातड़ां, समाना इत्यादि में भिखारी, साधु वेश वाले लोगों इत्यादि की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है और यही बात आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। इस संबंधी जारी एक पत्र के मुताबिक ऐसे लोग अक्सर ट्रैफिक लाइटों पर खड़े नजर आते हैं और लाल बत्ती होने पर वाहन चालकों के पास आकर पैसे मांगते हैं। इनमें गर्भवती महिलाएं और छोटी बच्चियां भी होती हैं।
पत्र के मुताबिक अगर कोई वाहन चालक इन्हें पैसे नहीं देता तो कई बार भीख मांगने वाले लोग गलत शब्दावली और दुर्व्यवहार भी करते हैं। इस बात पर चिंता प्रकट की गई है कि इनमें से कई भिखारी मंदबुद्धि होने का दिखावा करते हैं जिनकी आड़ में गैर कानूनी और गैर सामाजिक गतिविधियों जिसमें बच्चा उठाने, हत्या करने, चोरी इत्यादि जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है। इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
Comentarios