गांव भारूखेड़ा में डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के बैनर तले सामुहिक तीज का त्यौहार मनाया गया ।
जिसमे गाँव की सेंकडो महिलाओं ने हिस्सा लिया । महिला समिति की जिला कमेटी सदस्य कलावती देवी ने बताया कि आज के बच्चे हमारे रीति रिवाजों को भूलते जा रहे हैं ।आज के बच्चे केवल सोशल मीडिया पर ही त्योहारों की बधाई देते हैं । ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि इस तरह के सामुहिक कार्यक्रम किये जायें ताकि हमारी संस्कृति को बचाने के साथ साथ आज की युवा पीढ़ी को भी इससे अवगत करवाया जा सके ।
अगर ऐसा नही हुआ तो हमारे रीति रिवाज और सामूहिकता लुप्त हो जाएगी इसलिए इस तरह के आयोजन गांवों में करवाये जाने चाहिए ।
इस मौके पर गांव की महिलाओं ने झूले लेते हुए तीज के गीत गाकर तीज का त्यौहार मनाया साथ ही गुलगुले निकाले गए और इनको बच्चों और बूढ़ो में बांटकर खाएं । इस मौके पर मूर्ति ,कैलाश ,कविता, रामेश्ववरी , संतरों ,सुमन ,सरोज,रज्जो, संतोष, इंद्रा ,गीता , सावित्री,अनिता, सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही ।
Commentaires