Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

भूपेंद्र हुड्डा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद BJP इस सीट पर जीती तो ठीक नहीं तो राज्यसभा पक्की, हुड्डा परिवार का गढ़ पार्टी के लिए बना सिरदर्द




हरियाणा की सबसे हॉट मानी जा रही रोहतक लोकसभा सीट पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा की उम्मीदवारी को लेकर जबरदस्त घमासान छिड़ी है। दीपेंद्र हुड्डा के यहां से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर पेंच फंसता हुआ दिखाई दे रहा है। दीपेंद्र के लोकसभा जीतने पर भाजपा के खाते में राज्यसभा की सीट चली जाएगी। हालांकि पिछले चुनाव में कांग्रेस नेता यह सीट हारे थे।प्रदेश की सबसे हाट रोहतक लोकसभा सीट पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा की उम्मीदवारी को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा द्वारा लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा का लोकसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।दीपेंद्र साल 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा के डा. अरविंद शर्मा से मात्र करीब सात हजार मतों से पराजित हो गए थे। इस बार भाजपा ने अरविंद शर्मा को ही उम्मीदवार बनाया है, जबकि दीपेंद्र हुड्डा की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस असमंजस की स्थिति में है।


कांग्रेस ने दीपेंद्र को यदि रोहतक लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया तो इसके प्रभाव को लेकर पार्टी के थिंक टैंक में बेचैनी बढ़ी हुई है। दीपेंद्र यदि रोहतक का लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो उसी दिन से उनकी राज्यसभा की सदस्यता खत्म हो जाएगी।


उनकी राज्यसभा से सदस्यता खत्म होते ही यह सीट विधायकों की संख्या बल के हिसाब से भाजपा के खाते में जानी तय है। भाजपा यदि किसी कारण से रोहतक का चुनाव हार भी जाती है, जिसकी संभावना 50-50 है तो ऐसी स्थिति में पार्टी के खाते में राज्यसभा की सीट बढ़ जाएगी, जबकि कांग्रेस लोकसभा की एक सीट प्राप्त करने के बाद राज्यसभा की एक सीट खो चुकी होगी।चौधर की लड़ाई में भाजपा के पैंतरों को जवाब बड़ी चुनौती

कांग्रेस में पहली पंक्ति का हर नेता स्वयं को मुख्यमंत्री पद का दावेदार मानकर चलता है। ऐसे में दीपेंद्र हुड्डा की सोच यह है कि भले ही कांग्रेस के हाथ से राज्यसभा की एक सीट चली जाए, लेकिन लोकसभा की एक सीट आनी जरूरी है, ताकि पूरे प्रदेश की राजनीतिक को हुड्डा परिवार की तरफ मोड़ा जा सके।


भाजपा भी रोहतक सीट को लेकर बहुत अधिक गंभीर है। मौजूदा भाजपा सांसद डा. अरविंद शर्मा को चुनाव लड़ने और धारा के विपरीत बहते पानी को अपने काबू में करने का हुनर आता है। करनाल, सोनीपत और रोहतक से अरविंद शर्मा सांसद रह चुके हैं।


ऐसे में दीपेंद्र हुड्डा चौधर की लड़ाई में भाजपा के पैंतरों को कितना नाकामयाब कर पाते हैं, यह भविष्य के गर्भ में छिपा है। कांग्रेस के दीपेंद्र के रोहतक सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा सदस्य बनने की परिस्थिति में उनकी रिक्त हुई राज्यसभा सीट पर करीब दो वर्ष के लिए अर्थात अप्रैल 2026 तक भाजपा का राज्यसभा सदस्य बन सकता है।

Comments


bottom of page