Breaking News
top of page

भ्रष्टाचार व नशा विरोधी संघर्ष समिति का गठन किया गया7 के पार्षद समनदीप अध्यक्षता में संपन्न

Writer: News Team LiveNews Team Live

डबवाली।

शहर के न्यू बस स्टैंड रोड स्थित रैगर पंचायत धर्मशाला के प्रांगण में रविवार की सायं शहर के समाजसेवियों, पार्षदों व प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक वार्ड नंबर 15 के नवनिर्वाचित पार्षद प्रेम बहल व वार्ड नंबर 7 के नवनिर्वाचित पार्षद समनदीप सिंह बराड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें भ्रष्टाचार व नशा विरोधी संघर्ष समिति का गठन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वार्ड नंबर 5 के नवनिर्वाचित पार्षद अमर नाथ बागड़ी ने कहा कि नशा बेचने वालों की न तो शिनाख्त करेंगे और न ही जमानत करवाएंगे। समनदीप सिंह बराड़ ने कहा कि डबवाली शहर में नशा मुक्ति केंद्र खोलने को लेकर स्थानीय प्रशासन व उच्चाधिकारियों से मांग की जाएगी तथा नशा करने वाले युवाओं को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करने का अभियान भी चलाएंगे। इस मौके उपस्थित पूर्व चेयरमैन कुलदीप गदराना ने कहा कि शहर में बढ़ रहे नशे और कार्यालयों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी समिति का गठन बेहद सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि मेरी जहां भी जरूरत होगी, वह हर समय तैयार मिलेंगे। समाजसेवी भारत भूषण निरंकारी ने कहा कि नगर परिषद डबवाली में भ्रष्टाचार व्याप्त है, नक्शा पास करवाने तथा एनओसी व एनडीसी लेने के लिए कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति पहले नप अधिकारियों व कर्मचारियों को शहरवासियों के कार्य समयावधि में करने के लिए गुजारिश करेंगे यदि फिर भी न माने तो समिति आंदोलन करने को मजबूर होंगी। इस मौके वार्ड नंबर 12 के नवनिर्वाचित पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार धमीजा, नगर पालिका की पूर्व अध्यक्षा आशा वाल्मीकि, समाजसेवी संजय मिढा, वार्ड नंबर 14 के नवनिर्वाचित पार्षद प्रतिनिधि सिद्धार्थ पारीख, अशोक सेतिया, हरजीत कंडा, सुखविंद्र सूर्या, लखविंद्र सिंह कंडा, कॉ. जयदयाल मेहता ने भी संबोधित किया। इस दौरान सर्वसम्मति से पार्षद प्रेम बहल, पार्षद अमरनाथ बागड़ी, पार्षद मनीष मोंगा, कुलदीप गदराना, आशा वाल्मीकि, डॉ. आरके वर्मा, अशोक सेतिया व सतपाल सत्ता को संघर्ष समिति का सरप्रस्त बनाया गया। रवि कुमार आरओ वाले को प्रधान, प्रेम कनवाड़ीया को वरिष्ठ उपप्रधान, संजय मिढा, सुखविंद्र सूर्या, नीरज भूतना, राज कुमार धमीजा को उपप्रधान चुना गया। भारत भूषण निरंकारी व जय भारत सकरवाल को महासचिव बनाया गया। सुंदर कंडा, अमन डबवाली, हरजीत कंडा व देवेंद्र गिलोत्रा को सचिव, नवनीत कनवाड़ीया को कोषाध्यक्ष, जगदीश सिंह खुरमी, जगसीर सिंह कंडा, नौनिहाल सिंह मसोन, अशोक कंडा, राजा सरां, अशोक धमीजा को सलाहकार नियुक्त किया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में सुरेंद्र कालड़ा, राम कुमार मैनेजर, बाबू राम माछलपूरिया, राज कुमार चाँवरिया, दर्शन सिंह ढल्ला, नवनिर्वाचित पार्षद ज्योति धमीजा को लिया गया। प्रैस प्रवक्ता भूरा राम कुल्ड़ीया, लखविंद्र सिंह कंडा को बनाया गया। यह जानकारी देते हुए रवि कुमार आरओ व लखविंद्र कंडा ने बताया कि इस मौके मोहन लाल कनवाड़ीया, बनवारी लाल कनवाड़ीया, कृष्ण कनवाड़ीया, रामू राम, सुनील कुमार, कृष्ण खटनावलिया, मंगल सकरवाल, कृष्ण लाल कुक्कड़, विशाल कुरड़ीया, विशाल गर्ग, पार्वती देवी, ऊषा वर्मा, विद्या देवी, प्यारी देवी, रेश्मा देवी सहित कई अन्य मौजूद थे।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating

NEWS TEAM LIVE

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Vickey sirswal 8950062155 Sandeep Kumar 9872914246

Mandi Dabwali, Haryana, India

©2022-2024 by www.newsteamlive.in reserved all copyrights

bottom of page