अमृतसर
बटाला रोड स्थित बोहड़वाला सिवाला इलाके में एक महिला ने मंदिर की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की सूचना मिली है। आत्महत्या करने वाले जननी की पहचान रजनी के रूप में हुई है और वह गोकुल विहार की रहने वाली बताई जा रही है। यह घटना बीती रात की है। इस घटना से उक्त क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दरअसल, जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त मंदिर में जन्माष्टमी पर्व की जोरदार तैयारियां चल रही थीं।
जब जन्माष्टमी की सारी तैयारियां चल रही थीं तभी एक लड़की के रोने की आवाज सुनाई दी, जिससे लोगों ने देखा कि एक महिला तीसरी मंजिल से कूदने की तैयारी कर रही है। इस दौरान लोगों ने उन्हें रोकने की काफी कोशिश की लेकिन महिला ने किसी की नहीं सुनी। वह तुरंत छलांग लगा दी। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गहराई से जांच पड़ताल की।
फिलहाल परिवार वालों ने महिला की खुदकुशी की वजह के बारे में कुछ नहीं बताया है और लड़की भी काफी सदमे में है। पुलिस को महिला के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह को लेकर महिला की आत्महत्या के कारणों की जांच कर सकती है।
Comentarios