Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

मनोज सिरसवाल बने डॉ. अंबेड़कर वाल्मीकि वेल्फेयर सोसायटी के प्रधान

डबवाली डा. अंबेड़कर वाल्मीकि वेल्फेयर सोसायटी की एक बैठक वार्ड 15 में सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पारछा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समाज से जुड़े काफी मुद्दों पर चर्चा भी हुई और विचार विमर्श किया गया कि कैसे समाज मे फैली बुराइयों पर काबू पाया जा सके। इस मौके पर भारी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।


बैठक में प्रधान पद हेतु प्रक्रिया आरम्भ की गई तो सभी वार्डवासियों ने एक मत से मनोज सिरसवाल का नाम प्रधान पद हेतु रखा तो सर्वसम्मति से पत्रकार मनोज सिरसवाल को प्रधान व जगदीश सौदा को उपप्रधान नियुक्त किया गया। बैठक में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष राज पारछा , राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष राजकुमार चांवरिया व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मनोज सिरसवाल व जगदीश सौदा को नियुक्ति पत्र सौंपा तथा उन्हें संस्था व समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर मनोज सिरसवाल ने उपस्थित वार्डवासियों व संस्था सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वह इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे व हमेशा समाज हित मे कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज मे फैली नशे जैसी बुराई को मिटाने के लिए सबका साथ चाहिए और सभी की एकजुटता से इस सामाजिक बुराई को मिटाया जा सकता है। सिरसवाल ने कहा कि पहले तो वार्ड में नशे के काले कारोबारियों को चेताया जाएगा कि वह ये धंधा छोड़ दें और सीधे रास्ते पर आ जाएं नही तो उनके खिलाफ वार्ड में अभियान चलाकर पुलिस के सहयोग से उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम संस्था व वार्डवासियों द्वारा किया जाएगा।इसके अलावा शिक्षा , रोजगार व अन्य कई विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श भी किया गया।


मनोज सिरसवाल ने कहा कि वार्ड में किसी को कोई भी समस्या या परेशानी हो तो वह हमेशा उनकी सेवा हेतु तैयार रहेंगे।उन्होंने सभी वार्डवासियों से आह्वान किया कि वें शिक्षा पर जोर देकर अपने बच्चो को शिक्षित करने का काम करें ताकि उनके बच्चे शिक्षित होकर एक ऊंचा मुकाम हासिल करें और अपने समाज का नाम रोशन करें। इस अवसर पर वार्डवासियों ने नवनियुक्त प्रधान मनोज सिरसवाल , संस्था सदस्यों व एक दूसरे का लड्डुओं से मुंह मीठा करवा खुशी का इजहार किया।इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव गोपाल बिट्टू , ब्लॉक अध्यक्ष जोगिंद्र बबला , कोषाध्यक्ष ज्ञान सिंह, लालचन्द लद्दड़ , प्रवीन सिरसवाल , सूंदर कुमार , टोनी सिरसवाल , अर्जुन , राकेश कुमार , जगराज सिंह , शशि पुहाल , डैनी , विकास , दीपक , सुनील , खुशी राम , मेजर सिंह , प्रिंस धालीवाल , नन्नू सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।



Comments


bottom of page