पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाबी मशहूर कॉमेडियन व अदाकार अमृतपाल छोटू का निधन हो गया है।
उक्त जानकारी 'PFTAA Punjabi Film And T.V Actors Association' ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सांझी की है। हालांकि मौत किन कारणों में हुई, इस बारे कोई जानकारी सामने नहीं आई। बता दे की अमृतपाल छोटू अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते थे और उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों जैसे सरदारजी, सरदार जी 2 और अन्य में काम किया है, जो हिट साबित हुई है।
Comentarios