जनता की आवाज बन कर सरकार को दिखाते रहेंगे आईना:अमित सिहाग
डबवाली
बढ़ रही महंगाई व तेल की कीमतों के खिलाफ़ डबवाली कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह व हल्का विधायक अमित सिहाग के नेतृत्व में डबवाली के गांधी चोंक पर सांकेतिक धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया साथ ही विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री का पुतला जलाया।
इस अवसर पर डॉ सिंह ने कहा कि महंगाई,भ्रष्टाचार और बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है और आम आदमी का गुजारा होना भी मुश्किल हो गया है।उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों से करोड़ों रुपए टैक्स वसूल कर आम आदमी की कमर तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि करोना महामारी को देखते हुए अगर इस टैक्स को आधा भी कर दिया जाता तो भी सरकार आमजन को राहत दे सकती थी लेकिन सरकार की नीयत ठीक नहीं है जिसके चलते आम आदमी महंगाई के बोझ तले दब चुका है।
डॉ केवी सिंह ने कहा कि पेट्रोल, डीजल के दामों के बढ़ने से सब्जी, खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि हुई है और खाद्य तेल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते प्रत्येक घर की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब कच्चे तेल की कीमतें 145 डॉलर प्रति बैरल थी तब पेट्रोल की कीमत केवल 65 रुपए थी और आज कच्चे तेल की कीमत केवल 103 डॉलर प्रति बैरल होने पर भी पेट्रोल,डीजल की कीमत 100 रूपए से ज्यादा हो गई है।डॉ सिंह ने कहा कि सरकार उज्ज्वला योजना के तहत् गरीबों को मुफ्त सिलेंडर देने की बात करती है लेकिन असलियत में सिलेंडर के दाम हज़ार रुपये होने के कारण गैस भरवाना आम आदमी के बस के बाहर होता जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है नगरपरिषद व तहसील कार्यालयों में रिश्वत शरेआम ली जा रही है।उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नगरपरिषद में एनडीसी व अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को चेताया था अगर ये मुद्दे हल न हुए तो वे धरने के रुख अख्तियार करेंगे।
धरने में अपने संबोधन में विधायक अमित सिहाग ने कहा कि एक तरफ सरकार किसानों की आमदन को दुगना करने की बात करती है लेकिन दुसरी तरफ डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर उनकी लागत को दुगना करने का काम कर रही है ऐसे में सरकार की कहनी और करनी में अंतर साफ नज़र आता है। उन्होंने सरकार से पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के अंदर लाए जाने की मांग की ताकि मनमाने ढंग से इनकी कीमतों में की जा रही वृद्धि को रोका जा सके और आम आदमी को राहत मिल सके।उन्होंने कहा कि पिछले10 दिनों में 9 बार तेल के दाम कुल 6.40 रुपये बढ़ा कर सरकार ने आमजन की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाला है।
विधायक अमित सिहाग ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में प्रतिदिन बढ़ोतरी कर सरकार आमजन की कमर तोड़ने का काम कर रही है और आज तेल की कीमत 100 रुपए से ज्यादा हो गई है, उन्होंने कहा कि सरकार प्रतिदिन मनमाने तरीके से तेल की कीमत को बढ़ा कर आमजन की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है।विधायक ने कहा कि सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने का बहाना बनाकर तेल की कीमतें बढ़ा रही है जबकि हकीकत है कि सरकार से रूस से अंतरराष्ट्रीय बाजार से 30 प्रतिशत सस्ता तेल खरीदने का समझौता किया है।
विधायक ने कहा कि सरकार डीजल पेट्रोल की कीमतों को बढ़ाने के साथ साथ डीएपी यूरिया खाद के प्रति बैग की कीमत150 रुपये बढ़ा रही है। ऐसे में सरकार के किसानों की आमदन दुगनी करने के दावे हकीकत से कोसों दूर नजर आ रहे हैं।
सिहाग ने सरकार को चेताते हुए तुरंत डीजल पेट्रोल की कीमतों में कटौती कर आमजन को राहत देने की मांग की। सिहाग ने कहा कि जब तक सरकार तेल की कीमतों में कमी नहीं करती तब तक कांग्रेस पार्टी अपना विरोध दर्ज करवाती रहेगी और सरकार को आइना दिखाती रहेगी। इस अवसर पर उनके साथ अनेक कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
Comments