Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय मंडी डबवाली की प्रबंधक समिति सर्वसम्मति से चयनित



डबवाली

महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय मंडी डबवाली की प्रबंधक समिति के प्रधान, उप प्रधान, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु चुनाव प्रक्रिया का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. पूनम वधवा ने बताया कि प्रक्रिया के तहत प्रधान पद पर डॉक्टर गिरधारी लाल गर्ग, उप प्रधान नरेश मित्तल, सचिव सुभाष चंद्र गुप्ता एडवोकेट एवं कोषाध्यक्ष पद पद गुरतेज सोनी सर्वसम्मति से निर्विरोध चयनित किए गए।

डा. पूनम वधवा ने कहा कि यह अति हर्ष एवं गौरव का विषय है कि वर्ष 1981 से लेकर गत 43 वर्षों से प्रबंधक समिति निरंतर सर्वसम्मति से निर्विरोध चयनित होकर अपने कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से महाविद्यालय को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर कर रही है। समिति का मुख्य उद्देश्य इस इलाके में नारी शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार करना है । इस महाविद्यालय से हरियाणा, पंजाब एवं राजस्थान तक की छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर आसीन है। प्रबंधक समिति के मार्गदर्शन एवं छत्र छाया में वर्ष 1968 से स्थापित यह महाविद्यालय गत 55 वर्षों से निरंतर उन्नति पथ पर आगे बढ़ रहा है । महाविद्यालय की छात्राएं शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों में भी महाविद्यालय का नाम रोशन कर रही है । यह भी अत्यंत गौरव की बात है कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की नैक पियर टीम द्वारा मार्च 2023 में महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया था एवं महाविद्यालय को बी प्लस ग्रेड से विभूषित किया गया है। प्राचार्या ने प्रबंधन समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों प्रधान डॉक्टर गिरधारी लाल गर्ग, उप प्रधान नरेश मित्तल, सचिव सुभाष चंद्र गुप्ता एडवोकेट एवं कोषाध्यक्ष गुरतेज सोनी को समस्त प्राध्यापिका वर्ग, कर्मचारी वर्ग एवं विद्यार्थी वर्ग की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा आशा व्यक्त की कि महाविद्यालय इनके मार्गदर्शन से भविष्य में भी सर्वांगीण विकास एवं चहुंमुखी उन्नति प्राप्त करेगा।


Comments


bottom of page