डबवाली
पुलिस अधीक्षक डबवाली ने साइबर अपराध के प्रति नागरिकों को सावधान करते हुए कहा है की साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाला है। साईबर क्रिमनल महिलाओं के नाम से व्हाट्सएप, इन्सटाग्राम व फेसबुक पर अकाउंट बनाते है। फ्रैंड रिक्वेस्ट भेज दोस्ती करते है और अश्लील चैटिंग के माध्यम से झांसे में लेकर विडियो काल पर उनकी अश्लील विडियो को रिकार्ड करते है और बाद में उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करते है। इस प्रकार के साइबर अपराधियों से बचकर रहें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो कॉल करके ब्लैकमेल करने वाली लड़कियों की हकीकत कुछ और ही होती है। दरअसल, फेसबुक पर जिन लड़कियों के नाम से वीडियो कॉल करके आपकी अश्लील क्लिप बनाकर ब्लैकमल किया जाता है। हकीकत में वो सब कुछ नकली होता है। फेसबुक, इंस्टाग्राम व किसी ऑनलाइन डेटिंग ऐप या फिर अपने प्रोफाइल में लडकी के फोटो असल' में लड़के होते हैं। इस प्रकार का गैंग अलग-अलग लड़कियों की फोटो के जरिए अलग-अलग नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवकों से पहले डेटिंग ऐप या सोशल मीडिया पर दोस्ती कर देर रात में फेसबुक मैसेंजर या वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर अश्लील वडियो बना लेते हैं। दरअसल, ये साइबर क्रिमिनल वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल फोन पर स्क्रीन रिकॉर्ड ऑन कर रिकॉर्डिंग कर लेते हैं। इसके बाद बैकग्राउंड में पहले से बनाई लड़की के अश्लील होने की वीडियो प्ले कर देते हैं। और फिर इसी वीडियो को फेसबुक फ्रैंड्स और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं। आप इस तरह की किसी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं तो इसकी शिकायत तुरन्त नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज करवाएं। इसके अलावा साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें। नजदीक पुलिस चौंकी या पुलिस स्टेशन पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाएं
Comments