फिरोजपुर
महिला के साथ संबंध होने के शक में एक व्यक्ति की मारपीट कर उसे घायल करने के आरोप में थाना ममदोत की पुलिस ने 3 व्यक्तियों के खिलाफ लोगों के मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयानों में गुरदेव सिंह के पुत्र गुरमीत सिंह ने बताया कि आरोपी बलविंदर सिंह, संदीप सिंह, अमरजीत सिंह उस पर शक करते थे कि उसके बलविंदर सिंह की पत्नी से संबंध हैं।
इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने मिलकर उसके घर जा कर उसकी मारपीट की और सामान की तोड़-फोड़ की। आरोपियों ने कहा कि उसका मोबाईल फोन छीन लिया। गुरदेव सिंह ने बताया कि उसका इलाज मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में चल रहा है। इस मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Commentaires