महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शीतला माता मंदिर के हॉल में निष्काम की महिला शाखा की ओर से मातृ शक्ति के बढ़ते कदमों को सलाम शीर्षक से एक सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किया सबसे पहले आये हुये सभी अतिथियों का तिलक लगा कर स्वागत किया.कार्यक्रम अध्यक्ष प्रिन्सीपल डा.पूनम वधवा,मुख्य अतिथि प्रिन्सीपल डा.पूनम गुप्ता व विशिष्ट अतिथि डा.राखी गुलाटी ने सामूहिक रूप से ज्योति प्रज्जलवित करके कार्यक्रम की शुरूआत की.निष्काम की महिला सदस्यों ने वंदे मातरम गा कर आगाज किया व विशेष अतिथियों का बुके दे कर सम्मान किया गया. महिला कोषाध्यक्ष प्रियंका शर्मा ने पंजाबी में कविता सुनाई.महिला अध्यक्ष कमलेश कामरा ने आये हुये अतिथियों का शानदार शब्दों से स्वागत किया. निष्काम के संस्थापक एवम संचालक के के निराला ने निष्काम के बारे में विस्तार से बताया व माननीय अतिथियों का परिचय दिया. महिला सचिव मीरा जग्गा व मिनाक्षी चुग ने सुन्दर सुन्दर कवितायें सुनाईं. निष्काम की महिला सदस्यों की ओर से नारी कोमल है कमजोर नहीं नाम से खूबसूरत कोरियोग्राफी पेश की. डा. पूनम वधवा व डा.पूनम गुप्ता ने बहुमूल्य शब्दों द्वारा अपने संम्बोधन से मार्गदर्शन किया. निष्काम की महिला शाखा की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया.आज निष्काम की ओर से अपने अपने क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाली महिलाओं प्रिन्सीपल डिम्पल मिढा,पत्रकार उर्वशी, भजन गायिका ज्योति शर्मा व कवियत्री रिपुदमन शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.निष्काम की महिला सदस्यों की ओर से दिलकश पंजाबी गिद्धा पेश किया गया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को अंजाम तक पहुँचाया गया । कृष्ण कामरा निराला ने अपने निराले अंदाज से मंच संचालन किया व दर्शको का मनोरंजन किया. रीशू पाहुजा,शालू अरोड़ा,दया सचदेवा,चीना गर्ग, रानी अनेजा,शशिलता सुखीजा, अंजु सुखीजा,संतोष सोनी,सुमन कामरा,सुशील कामरा,टीना कटारिया,ऊषा कोचर ,रश्मि मोंगा,मीनू वधवा,डा.अनीता वधवा, बिट्टु,रानी भंडारी, राज मेहता,सविता सचदेवा, निशा ग्रोवर,डा.विनय,विजय मिढा, जिपला अंगी,वनिता छाबड़ा,रानी मोंगा,रश्मि अरोड़ा,मंजु मोंगा,परमजीत मोंगा ने भी अपनी उपस्तिथि दर्शाई. यह जानकारी निष्काम की महिला शाखा की मीडिया प्रभारी वीना गोगिया व ललिता मुंजाल की ओर से दी गई.
top of page
bottom of page
Comments