Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

मांगेआना फार्म में किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिवस आयोजित


डबवाली



भारत सरकार की सेंट्रल सेक्टर स्कीम के तहत 10000 एफपीओ गठन एवं संवर्धन के अंतर्गत सिरसा जिले में बने 3 किसान संगठनों के सभी 30 निदेशक मण्डल के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आईएफएफडीसी व नाबार्ड द्वारा सी. ई. एफ. मांगेआना फार्म (जिला सिरसा) में शुक्रवार को आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता सुरेंद्र गर्ग अध्यक्ष मंडी डबवाली किन्नू सेवा केंद्र डबवाली ने की। प्रशिक्षक डा. कमल जीत ने एफ पी.ओ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जिसमें एफ. पी. ओ की आवश्यकता क्यों पड़ी और एफ.पी.ओ. क्या दे सकता है? आदि के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि एफ़ पी.ओ. सभी को आर्थिक सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है । एफ.पी.ओ. आर्थिक किलेबंदी करता है। एफ पी. ओ. के चार महत्वपूर्ण अंग- निदेशक मण्डल, कम्पनी सचिव , चार्टर्ड एकाउंटेंट व मैनेजर हैं।

डा. कमलजीत ने निदेशक मंडल को बताया कि बोर्ड के डायरेक्टर का काम केवल सप्ताह में एक बार बैठक करना है। उन्होंने एफ. पी.ओ. के होने वाले फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जिसमें सरकारी योजनाओं तक आसानी से पहुच, बाजार के उतार चढ़ाव से रक्षा व मुसीबत में एक दूसरे की सहायता करने बारे समझाया। साथ ही बताया कि कम्पनी अपना खुद का बैंक भी खोल सकती है। अंत में डा कमलजीत ने बताया कि एफ. पी. ओ से किसानों को सम्मान, पैसा व पहचान भी मिलती है। अंत मे आई. एफ.एफ.डी.सी की तरफ से परियोजना समन्वयक कौशल किशोर तिवारी ने किसानों के हितार्थ आईएफएफडीसी द्वारा चलाई जा रही समस्त गतिविधियों के बारे बताया।

आशीष मैहता, डायरेक्टर मंडी डबवाली किन्नू सेवा केंद्र ने सभी को साथ मिलकर लग्न से कार्य करने को कहा और साथ ही कहा कि उच्च तकनीक से हम अपनी खेती की संरचना को सुधार सकते हैं, अपनी इनकम भी बढ़ा सकते है और लागत को भी कम कर सकते हैं। इस अवसर पर मनीष मैहता, चेतराम गोदारा, गौरव सहारण, खुशदीप सिंह व अमनदीप सिंह भी मौजूद थे।


Comments


bottom of page