Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

मां कमरे में बैठी रही, हुआ कुछ ऐसा कि पड़ोस की महिला के घर आते ही मच गई चीख-पुकार


लुधियाना

ग्यासपुरा इलाके में रहने वाले एक युवक ने सीढ़ियों पर लगे सरिए से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय युवक की मां कमरे में बैठी हुई थी। जब पड़ोस की महिला घर में दाखिल हुई तो घटना का पता चला। सूचना के बाद थाना डाबा की पुलिस मौके पर पहुंची।

मृतक हरकृष्ण नगर का रहने वाला विजय कुमार (19) है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक विजय कुमार की सबसे बड़ी बहन की कुछ समय पहले मौत हो गई थी जिसके बाद से वह काफी परेशान था। विजय के पिता काम पर गए थे, जबकि उसकी मां घर के अंदर ही थी। इस दौरान विजय ने सीढ़ियों के साइड से बाहर निकले हुए सरिए पर रस्से के सहारे फंदा लगा लिया। जब परिवार को पता चला तो उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, ए.एस.आई. ओम प्रकाश का कहना है कि इस मामले में धारा-174 की कार्रवाई की जा रही है।

留言


bottom of page