लुधियाना
: नाहर सिंह नगर शेरपुर में उस वक्त मातम का माहौल बन गया जब 34 वर्षीय प्रदीप ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसने सुसाइड नोट में लिखा था, मां मुझसे जो गलती हुई है, वह शराब के नशे में हुई थी जिसका मुझे बहुत पछतावा है जिस कारण मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसमें किसी का कोई कसूर नहीं है। मेरी पत्नी तथा ससुराल वालों को मेरे शव को हाथ न लगाने दिया जाए तथा मेरी पत्नी को सिर्फ मेरा मुंह देखने देना ताकि उसको पता लगे मैं उससे कितना प्यार करता हूं। मेरी जिंदगी में उसके अलावा और कोई नहीं है। मृतक प्रदीप के पिता तरसेम सिंह ने बताया कि उसके दो बेटों तथा एक बेटी है में छोटा बेटा प्रदीप शादीशुदा था जिसका अपनी पत्नी सोनिया के साथ क्लेश चल रहा था। उसके बेटे प्रदीप की पत्नी सोनिया अपने मायके घर शिमलापुरी में रहती है तथा प्रदीप कुमार उसके साथ ही घर के ऊपर बने कमरे में रहता था।14 अक्तूबर रात 9 बजे प्रदीप अपने कमरे में सोने चला गया जिसके बाद सुबह 8 बजने पर भी प्रदीप अपने कमरे से नीचे नहीं आया तो मैं उसके कमरे उसको देखने चला गया। वहां जाकर देखा तो उसके बेटे की लाश पंखे के साथ लटक रही थी तथा उसका लिखा हुआ एक सुसाइड नोट कमरे में लगे शीशे पर चिपका हुआ मिला।
मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण प्रदीप ने की आत्माहत्या : थाना प्रभारी
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संजीव कपूर ने बताया कि घटना से एक दिन पहले मृतक प्रदीप कुमार के पिता नाहर सिंह द्वारा प्रदीप कुमार के खिलाफ शराब के नशे में अपने माता-पिता से मारपीट संबंधी शिकायत दी थी। अगले ही दिन प्रदीप कुमार ने सुसाइड नोट छोड़ अपनी गलती का अहसास करते हुए आत्माहत्या कर ली। प्रदीप का अपनी पत्नी से विवाद भी चल रहा था जिसके कारण प्रदीप का का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को न बताकर किसी पर भी कोई करवाई न करने की बात लिखकर मरा है। पुलिस द्वारा धारा-174 की करवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है।
Comentarios