Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

माता-पिता ने अपनी ही बेटी की गला दबाकर की हत्या


सोनीपत


जिले के मुरथल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव असदपुर में बीते 30 अप्रैल को एक मकान में एक नाबालिग बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि बच्ची का गला दबाकर हत्या की गई है। जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने उसके मां-बाप से गहनता से पूछताछ की तो दोनों ने पुलिस पूछताछ में कबूला कि उन्होंने ही नाबालिग बच्ची की गला दबाकर हत्या की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।सोनीपत के असद पुर गांव में मध्य प्रदेश का रहने वाला एक परिवार अपना जीवन यापन करने के लिए आया था और परिवार में गंगाराम उसकी पत्नी शोभा बाई उसकी एक बेटी और एक बेटा था। लेकिन गंगाराम की बेटी जिसकी उम्र लगभग 13 साल थी वह किसी शख्स से फोन पर बातचीत करती थी। जिसको लेकर गंगाराम और उसकी पत्नी अपनी बेटी को रोकते थे, लेकिन उसकी बेटी फोन पर बातचीत करना बंद नहीं कर रही थी। जिसको लेकर गंगाराम और उसकी पत्नी ने अपनी 13 वर्षीय बेटी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और अज्ञात शख्स पर उसकी हत्या का शक जाहिर किया। लेकिन सोनीपत पुलिस ने इस पूरे मामले में गहनता से जांच करते हुए यह खुलासा किया है कि पति-पत्नी ने ही अपनी नाबालिग बच्ची की हत्या की है। बुधावर को पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।इस मामले की जानकारी देते हुए मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल को गांव असदपुर के एक मकान में एक नाबालिग बच्ची का शव बरामद हुआ था। उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। इस पूरे मामले में जब हमने गहनता से जांच की तो पाया उसके माता पिता ने ही किशोरी की हत्या की है। जिन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Comments


bottom of page