Breaking News
top of page

मुआवजा देने की बजाए बीजेपी-जेजेपी ने किसानों को छोड़ा पोर्टल भरोसे- अमित सिहाग

Writer's picture: News Team LiveNews Team Live

किसानों को प्रति एकड़ कम-से-कम 40 हज़ार रूपए मुआवजा दे सरकार- अमित सिहाग 

मुआवजा देने की बजाए बीजेपी-जेजेपी ने किसानों को छोड़ा पोर्टल भरोसे- अमित सिहाग 

 हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर अपराध का किया जाएगा सफाया: अमित सिहाग

पोर्टल नहीं चलने की वजह से क्लेम नहीं कर पा रहे किसान, धरना-प्रदर्शन को मजबूर-सिहाग



हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने किसानों के लिए प्रति एकड़ कम से कम 40 हज़ार मुआवजा देने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों हुई बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से कई जिलों में किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई। कई जगह 100 प्रतिशत तक खराबा हुआ है। ऐसे में किसानों को इस नुकसान की भरपाई के लिए तुरंत मुआवजे की जरूरत है। 

          सिहाग ने कहा कि सरकार को जल्द गिरदावरी करवा के उन्हें आर्थिक मदद देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले भी सरकार द्वारा घोषित राशि में से 422 करोड़ रूपए जो मुआवजा बकाया है उसका भुगतान भी जल्द किया जाना चाहिए।

           विधायक ने कहा कि हमेशा की तरह बीजेपी-जेजेपी ने किसानों को पोर्टल के भरोसे छोड़ दिया है। लेकिन हमेशा की तरह जरूरत के वक्त पोर्टल का सर्वर डाउन है और वो चल नहीं रहा जिसके चलते किसान मुआवजे के लिए क्लेम तक नहीं कर पा रहे। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी जायज मांग के लिए भी धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है और जरूरत के वक्त ना उनकी मदद के लिए सरकार आगे आई और ना ही बीमा कंपनियां। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सिर्फ कंपनियों की तिजोरी भरने का जरिया बन गई हैकिसानों को उसका लाभ नहीं मिल रहा।

                 विधायक ने कहा कि पिछले 25 दिनों से जो किसान अपनी मांगो को लेकर हरियाणा के बॉर्डर पर बैठे हैं सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़ बातचीत का रास्ता अपना उनकी जायज मांगो को पुरा करना चाहिए तथा अपने वायदे अनुसार एमएसपी को कानूनी दर्जा देने का काम करना चाहिए ताकि वो किसान भी अपने घर जा सके और जिन व्यापारियों का रास्ता बंद होने के चलते काम बंद पड़ा है वो चल सके तथा आमजन को आने-जाने में सहुलियत मिल सके।

              अमित सिहाग ने कहा कि नफे सिंह राठी के मामले में विपक्ष ने सीबीआई जांच की मांग की थी, क्योंकि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने और अपराध पर नकेल कसने में बीजेपी-जेजेपी सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि हत्या, फिरौती, फायरिंग, लूट, डकैती और बलात्कार जैसी वारदातें आम हो गई हैं और हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश से अपराध का सफाया किया जाएगा। अमित ने कहा कि जिस तरह 2005 में सरकार बनने पर कांग्रेस सरकार ने कानून व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई थी, उसी तरह एक बार फिर बदमाशों पर नकेल कसकर प्रदेश को सुरक्षित माहौल दिया जाएगा। 

           विधायक सिहाग ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को अपराधियों की शरणस्थल बना दिया है और क्राइम रेट ज्यादा होने के चलते निवेशक अपने हाथ पीछे खींच रहे हैं। उन्होंने कहा कि निवेश नहीं होने के चलते रोजगार सृजन नहीं हो पा रहा और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और यही बेरोजगारी नशे और अपराध की जननी है, जिस पर नकेल कसना प्रत्येक सरकार की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारी को निभाने में मौजूदा सरकार पूरी तरह विफल है। खुद केंद्र सरकार का सामाजिक प्रगति सूचकांक और एनसीआरबी की रिपोर्ट इस बात की गवाही देते हैं।

Comments


NEWS TEAM LIVE

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Vickey sirswal 8950062155 Sandeep Kumar 9872914246

Mandi Dabwali, Haryana, India

©2022-2024 by www.newsteamlive.in reserved all copyrights

bottom of page