डबवाली
आगामी 29 मई को सिरसा में होने वाली हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की रैली में डबवाली को भी बड़ी सौगात मिलेगी। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा ने वीरवार को जारी एक प्रैस बयान में कही। उन्होंने कहा कि इस रैली के लिए लोगों को निमंत्रण देने के लिए डबवाली शहर में बूथ वाइज व गांवों में भी जनसंपर्क अभियान शुरु कर दिया गया है। इसके लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई हैं। इस संदर्भ में कालांवाली मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक भी जल्द बुलाई जाएगी और रैली को लेकर उनकी ड्यूटियां लगाई जाएगी। सिरसा में होने वाली यह रैली मुख्यमंत्री की हरियाणा में सबसे बड़ी रैली होगी और मुख्यमंत्री द्वारा पूरे जिला के विकास के लिए अनेक घोषणाएं की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद जिला में आ रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे इलाके में विकास को गति देने का प्रयास करेंगे। इस दौरान डबवाली की विकास से संबंधित मांगों के साथ-साथ रेलवे संबंधित मांगों को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। लोगों से विचार विमर्श के बाद डबवाली की सभी मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा ताकि डबवाली इलाके की तरक्की हो। देव कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले भी डबवाली क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी और भविष्य में भी विकास का यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि 29 मई की सिरसा रैली में बढ़चढ़ कर भाग लेकर रैली को सफल बनाए व अपने इलाके की समस्याओं का समाधान करवाने में भूमिका निभाएं।
Comments