सिरसा
थाना क्षेत्र के एक गांव में घरेलू मामला सुलझाने गई डायल 112 पुलिस को हाथापाई करने का मामला सामने आया है। हालांकि इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करते हुए इसे सुलझा लिया गया। गांव बप्पां में एक व्यक्ति ने अपने बेटों से मनमुटाव व घरेलू झगड़े के चलते डायल 112 पर फोन कर पुलिस टीम को मौके पर बुलाया गया था। इसी दौरान दोनों भाइयों व पिता में बहस हो गई। जब पुलिसकर्मी बीचबचाव करने लगे तो उनके साथ भी हाथापाई की गई।
बताया जा रहा है इसी दौरान एक युवक ने पुलिसकर्मी की उंगली को दांतों से काट लिया। मामला बढ़ता देख बडागुढ़ा थाना से अन्य पुलिस कर्मचारियों को मौके बुलाया गया, जिसके बाद युवक को काबू कर लिया गया। फिलहाल इस मामले को पंचायती तौर पर सुलझा लिया गया। जिसके चलते पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Comments