Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

युवक संग होटल में आई युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत


राई : बहालगढ़ स्थित एक होटल में युवक के साथ कमरे में रुकी युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि युवक से पूछताछ की जा रही है। युवती के परिजनों के आने के बाद उनके बयान पर कार्रवाई की जाएगी।


बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली युवती शनिवार को एक युवक संग बहालगढ़ स्थित होटल में आई थी। दोनों ने यहां आने के बाद अपने पहचान पत्र भी दिए और इसके बाद वह कमरे में चले गए। कुछ देर बाद युवती की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। होटल संचालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

वहीं इंस्पेक्टर ऋषिकांत ने बताया कि युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिससे मौत के कारणों का खुलासा लगेगा। युवती के परिजनों के बयान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Hozzászólások


bottom of page