फरीदाबाद:
शहर में युवती के जेब में रखा मोबाइल अचानक से ब्लास्ट हो गया। जिसकी वजह से बैटरी में आग लग गई और उसका का दायां का पैर बुरी तरह झुलस गया। तुरंत ही उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद छुट्टी दे दी।
बता दें कि यूपी के एटा जिले की रहने वाली 17 वर्षीय रोशनी फरीदाबाद के गांव चंदावली में रहती है। वह गर्मियों की छुट्टी होने पर अपनी घर जा रही थी। इस दौरान जैसे ही वह बल्लभगढ़ बस अड्डा चौक पर पहुंची तो उसके जेब रखा अचानक से ब्लास्ट कर दिया,जिससे वह झुलस गई। उसे बल्लभगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले की सूचना उसके परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन भी मौके से अस्पताल में पहुंच गए।
Comments