Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

युवाओं ने 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया

डबवाली



हलका लंबी के गांव कोलयावाली में रेडी टू फाट क्लब व नेहरू युवा केन्द्र श्री मुक्तसर साहिब की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतगर्त क्लब प्रधान कुलदीप राम के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया।

उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आजादी के 75वें वर्ष के दौरान एक राष्ट्रध्वज के रूप में झंडे को घर पर लगाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने ओर भारत के राष्ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है।

इस अवसर पर संदीप कुमार, लवप्रीत, मनदीप राम, सुखचैन, सोनूराम, दर्शन कुमार सहित अन्य वॉलङ्क्षटयर मौजूद थे।

Commenti


bottom of page