6 मार्च को सुबह अरोड़वंश आदर्श हाई स्कूल में निशुल्क शिविर लगाया गया।शिविर की रजिस्ट्रेशन सुबह 8:30 बजे शुरू हो गई थी। अरूट जी महाराज को पुष्प अर्पित कर शिविर की शुरुवात की गई।आए हुए मेहमानों का स्वागत प्रधान परमजीत सिंह लब्बू,वरिष्ठ उपप्रधान हरजीत सेठी,उपप्रधान विजय सेठी ,कोषाध्यक्ष रजनीश मोंगा,मंच इंचार्ज अजय सिंह ग्रोवर , जितेंद्र धमीजा , प्रोजेक्ट चेयरमैन अरविंद्र सिंह मोंगा (टोनू)और अंशुल ग्रोवर ने किया।इस शिविर में बठिंडा के मशहूर डॉक्टर दीपक बंसल पेट व लीवर के रोगों के माहिर अपनी सेवाएं दी। इस शिविर की अध्यक्षता श्री परमजीत लब्बू सेठी प्रधान श्री अरोड़वंश सभा ने की। इस शिविर का शुभारंभ श्री राहुल धमीजा डायरेक्टर आरसीसी कोचिंग सेंटर ने की तथा श्री सुनील मेहता,डायरेक्टर मेहता इंस्टीट्यूट सेंटर ऑफ कॉमर्स किसी कारण वश आ नहीं सके। उन्होंने सहयोग राशि देकर युवा मंच का हौंसला बढ़ाया।इस पर श्री अरोड़वंश सभा डबवाली और श्री अरोड़वंश युवा मंच ने उनका तह दिल से आभार भी व्यक्त किया।युवा मंच की नवगठित टीम ने पूरे जी जान से इस शिविर को सफल बनाने का काम किया ताकि जरूरतमंद लोग शिविर में अपनी जांच करवा सके ।इस शिविर का कार्य भार प्रोजेक्ट चेयरमैन अरविंद्र सिंह मोंगा (टोनू) और अंशुल ग्रोवर को सौंपा गया था। उन्होंने पूरी टीम के सहयोग से इस को सफल बनाने का कार्य किया।इस शिविर में 137 लोगों ने अपनी जांच करवाई।उनका साथ देने के लिए स्लाहकर कमेटी के सदस्य डॉक्टर अश्वनी सचदेवा जी ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर लायंस क्लब सुप्रीम के प्रधान डॉ अश्विनी सचदेवा , सेक्रेटरी अमरिक सिंह गिल, कोषाध्यक्ष डॉ कुणाल सेठी एवं रीजनल चेयरमैन गुरदीप कामरा उपस्थित थे।
विशिष्ट अतिथियो
परमजीत कोचर ,सुरेंद्र पाल usa जी ,
प्रेम कुमार सेठी ,
अशोक मदान ,
मुकुंद लाल सेठी ने युवा मंच को सहयोग राशि प्रदान की ताकि वे समाज कल्याण के लिए प्रयासरत रहें। युवा मंच इंचार्ज अजय सिंह ग्रोवर तथा जितेंद्र धमीजा जी ने मुख्यातिथि ,डॉक्टर दीपक बांसल व आये हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।मंच संचालन बखूबी अजय ग्रोवर और सोनू बजाज जी ने किया ।रेजिस्ट्रेशन टीम में अक्षय सेठी,पंकज मोंगा, शिवांक मोंगा, परमजीत मोंगा ,गोलडी ग्रोवर,माणिक ग्रोवर ने बेहतरीन तरीके से किया आये हुए मरीज़ो को कोई परेशानी नही आई।
आये हुए मेहमानों का स्वागत प्रोजेक्ट चेयरमैन अरविंदर सिंह मोंगा (टोनू), अंशुल ग्रोवर, नरेश सेठी,वीरेंदर सेठी पाली और विकास मोंगा ने किया। इस मौके पर अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष नवदीप बांसल, लायन क्लब अक्स के प्रधान सुरेश नागपाल,नई उम्मीद संस्था प्रधान वैजयंत शर्मा ,कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान गुरदीप कामरा ,सभा पूर्व प्रधान ओ पी सचदेवा,वरिष्ठ सदस्य सरदार शाम लाल जी सेठी,सुरेंदर ग्रोवर,भारत भूषण वधवा,नवदीप गौरव ,सुमित मिढ़ा,अंकुश मोंगा,विपिन मोंगा,हैप्पी मोंगा, उपस्थित रहे।इस अवसर पर अदाकार संजीव शाद और शहर के गणमान्य पत्रकार फत्ते सिंह आजाद, कृष्ण गिलहोत्रा, अशोक सेठी,सुभाष सेठी,सुदेश आर्य, देवगुरु सेठी,रवि, मैडम उर्वशी और विकास मोंगा विशेष रूप से आमन्त्रित रहे।शिविर के अंत में डॉक्टर , उनकी टीम और मुख्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया।
Comments