डबवाली
यूथ क्लब द्वारा शनिवार को चौहान नगर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 70 लोगों की जांच की गई। मरीजों की जांच का कार्य सिविल अस्पताल के डा. राहुल गर्ग व उनकी टीम सदस्यों द्वारा किया गया। इस मौके पर एचआईवी, टीबी, शुगर व बीपी की जांच भी निशुल्क की गई।
यूथ क्लब के प्रधान भारत नाहर ने बताया कि इस शिविर का चौहान नगर व आसपास के लोगों को लाभ मिला। उन्होंने बताया कि इलाके में सामाजिक कार्यों को गति देने के लिए युवाओं को एकजुट कर यूथ क्लब का गठन किया गया है। इससे पहले भी अगस्त माह में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इसके अलावा युवाओं को नशे से दूर करने व चौहान नगर क्षेत्र में नशे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए भी क्लब द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूथ क्लब की सामाजिक गतिविधियों को आगामी दिनों में भी जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर शंकर, तरसेम, बलराम, मंगजीत, सिकंदर, दीपू, भीम, सोनू, राजकुमार, रवि, मुखपाल, विकास, रीगन, शुभम, सोनू मैहरा, अमनदीप, रवि बिश्नोई, प्रिंस, टीटू, आशु मैहता, गोरू, रोशन, अर्जुन, बिल्लु, बिंद्र व अन्य युवा सदस्य मौजूद थे।
Comments