डबवाली।
चौहान नगर क्षेत्र के युवाओं की संस्था यूथ ट्रस्ट द्वारा सृजन फाऊंडेशन के सहयोग से विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर आज एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत संस्था सदस्य प्रधान भारत नाहर के नेतृत्व में रैली निकालते हुए सिल्वर जुबली तक आए। यहां पर सभी ने हाथों में बैनर लेकर व नारे लगाते हुए लोगों को जागरुक किया।
इस संबंध में भारत नाहर ने बताया कि संस्था सदस्यों ने खासकर युवाओं को रोककर उन्हें बताया कि एड्स की बीमारी दूषित खून, दूषित टीके व सुई से भी हो सकती है। खासकर नशे के टीके आदि लगाने से भी एड्स फैलती है क्योंकि नशेड़ी लोग एक ही टीके को नशे के लिए बार-बार इस्तेमाल करते हैं। इसलिए सभी युवाओं को नशों से भी दूर रहने के लिए प्रेरित किया किया। लोगों को बताया कि एड्स की बीमारी मनुष्य को शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बना देती है। इसका इलाज व सतर्कता बहुत जरूरी है। सदस्यों ने एड्स लाइलाज है, परहेज ही इलाज है जैसे नारे भी लगाते हुए लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर सृजन फाऊंडेशन डबवाली के प्रोजेक्ट मैनेजर मुकेश कुमार, यूथ ट्रस्ट के उपप्रधान सिकंदर, जागीर सिंह, हैप्पी, पूर्ण राजवीर, दीपक आदि मौजूद थे।
コメント