Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

योग एवं स्वच्छता अभियान को समर्पित रहा वियोगी हरि शर्मा का जीवन

डबवाली

शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा शनिवार को अग्रवाल धर्मशाला में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें योगाचार्य, प्रसिद्ध समाजसेवी वियोगी हरि शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के महामंत्री लेफ्टिनेंट शशि कांत शर्मा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक ईमानदार एवं कर्मठ अधिकारी के साथ-साथ स्वच्छता अभियान एवं योग को समर्पित थे। वह उद्योग विभाग हरियाणा में जिला विपणन अधिकारी रहे एवं वह सेवानिवृत होने के बाद सामाजिक कार्यों को समर्पित हो गए।

समाजसेवी सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि स्व. वियोगी हरि शर्मा के पिता स्वतंत्रता सेनानी वैद्य हंस राज सहित वह चार भाई थे। जिनमें प. रिशी राम एवं वैद्य हंस राज गांव चठ्ठा से कोटफत्ता चले गए। प. रोशन लाल रोडी एवं प. चेत राम चठ्ठा में ही रहने लगे। उन्होंने बताया कि महान स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री सेठ रामनाथ के आग्रह पर वैद्य हंस राज उनके पास जैतो मंडी चले गए। वहां जैतो मोर्चा में सक्रिय रहने पर किसी कारणवश सेठ जी ने पूर्व विधायक वैद्य रामदयाल से संपर्क कर वैद्य हंस राज को यहां डबवाली में रहने को कहा। डबवाली में आने के पश्चात वैद्य हंस राज का राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में अहम योगदान रहा जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि सेठ रामनाथ जी के कारण ही मेरा बचपन से ही वैद्य हंस राज परिवार से घनिष्ठ संबंध रहा। वैद्य हंस राज एवं वियोगी हरि शर्मा के मार्गदर्शन में उन्हें सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने की प्रेरणा मिली। मेरे लिए वह सदैव आदर्श रहेंगे।

साहित्यकार रमेश सेठी, सुप्रसिद्ध रंगकर्मी संजीव शाद ने भी स्व. वियोगी हरि शर्मा के सामाजिक कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में युवा रक्तदान सोसायटी के प्रतिनिधि संतोष शर्मा, इनेलो शहरी अध्यक्ष संदीप गर्ग भीटीवाला, श्री अग्रवाल महासभा के प्रतिनिधि पवन गार्गी, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र मित्तल, अंर्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के सलाहकार मदन लाल गुप्ता, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सतीश गर्ग, सुरेश जिंदल पटवारी, इक ओंकार सिंह नामधारी, शीतल सिंह नामधारी, सेठ सुरेश मित्तल, अरोड़वंश सभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह सेठी, मार्केट कमेटी के रिटायर्ड सचिव सुभाष अरोड़ा, एपेक्स क्लब के अध्यक्ष सुभाष मैहता, श्री अग्रवाल महासभा के कोषाध्यक्ष सोम बांसल धुनिकां भी उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा के समापन पर दो मिनट का मौन धारण कर स्व. वियोगी हरि शर्मा की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई

Comments


bottom of page