डबवाली।
क्षेत्र के लोगों व किसानों की आवाज को बुलंद करने व उनकी समस्याओं के निवारण हेतु हमेशा तैयार रहने वाले युवा रणदीप सिंह मटदादू ने एक बार फिर किसानों को फसल बेचने में आ रही समस्याओं के निवारण हेतु
माननीय मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को पत्र लिख किसानों की समस्याओं का निदान करने की मांग की है। भेजे गए मांगपत्र में उन्होंने किसानो को सरसों बेचने व टोकन काटे जाने में आ रही दिक्कतों , एजेंसी द्वारा सरसों खरीदने की तारीख को 1 मई से 15 मई तक बढ़ाने और किसानों द्वारा गेंहू पंजीकरण करवाने के लिए 3 दिन के लिए पोर्टल खोले जाने के संदर्भ मे मुख्यमंत्री व उपमुख्य्मंत्री को पत्र भेजकर इन समस्याओं के निदान की मांग की है। रणदीप मटदादू ने अपनी ग्राम पंचायत व सरपंच गगनरणदीप सिंह
मट्टदादू के प्रस्ताव के मार्फ़त उपमुख्मंत्री दुष्यंत चौटाला से मांग कि है कि सरकार द्वारा लिए गये फैसले के मुताबिक किसानों के हित में सरकारी एजेंसिया द्वारा आढ़तियों के मार्फत सरसों की खरीददारी शुरू की गई है परन्तु इस प्रक्रिया में विभाग द्वारा काटे जा रहे टोकनो में दिक्कत आ रही है क्योंकि किसान आपनी सरसों की फसल को देर सवेर आढ़तिये के पास ढेरी कर देता है परन्तु टोकन काटने के लिए खरीद एजेंसियों द्वारा किसानों को सरसों की फसल को ट्राली में भरकर, टोकन काटने के लिए उनके पास दोबारा बुलाया जाता है , जिसके चलते उन्हें दोहरी परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने इस टोकन काटने की प्रक्रिया को सरल किए जाने की मांग की है। इसके अलावा हैफड द्वारा सूचना दी गई है कि कमर्शिअल खरीद 1 मई शाम 5 बजे तक ही की जाएगी कृपया सरसों की खरीद की तारीख बढ़ाकर 15 मई की जाए क्योंकि किसान इतने कम समय में अपनी फसल को बेच नहीं पायेंगे । उन्होंने उपमुख्मंत्री से ये भी मांग की है कि क्षेत्र के काफी किसानो द्वारा गेंहू का पंजीकरण नहीं करवाया गया है तो , मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को 3 दिन के लिए खोला जाए ताकि किसान आपने गेंहू का पंजीकरण करवा सकें और किसान सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्पण मूल्य प्राप्त कर सके। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी समय समय पर रणदीप मटदादू ने हमेशा ही किसान भाइयों के हक में व उनकी समस्याओं के निवारण हेतु उनकी आवाज को बुलंद करते हुए सरकार से उनकी समस्याओं का निवारण करवाया है और भविष्य में भी वह आमजन की आवाज को बुलंद करने का प्रयास करते रहेंगे।
Comments