Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

रताखेड़ा खरीफ चैनल में पानी ओवरफ्लो होने का जायजा लेने पहुंचे विधायक अमित सिहाग


रताखेड़ा खरीफ चैनल में ज्यादा पानी आने से खेतों में जलभराव होने के बाद हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने जानकारी मिलते ही वहां पर जाकर मौके करने मुआयना किया साथ ही विभागीय अधिकारियों को फोन करके पीछे से पानी बंद करवाया।


सिहाग ने मौके पर ही एसडीएम डबवाली व कृषि विभाग के अधिकारियों को फोन करके खराब हुई फसलों की निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाने को कहा जिस पर कृषि विभाग द्वारा विधायक को अपनी तरफ से मांग पत्र देने की मांग की गई जिस पर विधायक ने उन्हें मांग पत्र भिजवाया साथ ही एसडीएम को भी इसके लिए हिदायत दी।

कृषि विभाग के अधिकारियों व एसडीएम डबवाली ने अपनी तरफ से रिपोर्ट बनाने के लिए विधायक को आश्वस्त किया ताकि अगर सरकार इसके लिए कोई मुआवजा राशि तय करती है तो वह किसानों को मिल सके।खरीफ चैनल में ज्यादा पानी आने पर हमने हल्का विधायक अमित सिहाग को सूचित किया जिस पर वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों को फोन करके पानी को पीछे से रुकवाया।हम सिंचाई विभाग के एससी से मुलाकात करके खरीफ चैनल को पक्का करवाने की मांग करेंगे साथ ही खराब हुई फसल का उचित मुआवजा देने की मांग करेंग

Commentaires


bottom of page