रताखेड़ा खरीफ चैनल में ज्यादा पानी आने से खेतों में जलभराव होने के बाद हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने जानकारी मिलते ही वहां पर जाकर मौके करने मुआयना किया साथ ही विभागीय अधिकारियों को फोन करके पीछे से पानी बंद करवाया।
सिहाग ने मौके पर ही एसडीएम डबवाली व कृषि विभाग के अधिकारियों को फोन करके खराब हुई फसलों की निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाने को कहा जिस पर कृषि विभाग द्वारा विधायक को अपनी तरफ से मांग पत्र देने की मांग की गई जिस पर विधायक ने उन्हें मांग पत्र भिजवाया साथ ही एसडीएम को भी इसके लिए हिदायत दी।
कृषि विभाग के अधिकारियों व एसडीएम डबवाली ने अपनी तरफ से रिपोर्ट बनाने के लिए विधायक को आश्वस्त किया ताकि अगर सरकार इसके लिए कोई मुआवजा राशि तय करती है तो वह किसानों को मिल सके।खरीफ चैनल में ज्यादा पानी आने पर हमने हल्का विधायक अमित सिहाग को सूचित किया जिस पर वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों को फोन करके पानी को पीछे से रुकवाया।हम सिंचाई विभाग के एससी से मुलाकात करके खरीफ चैनल को पक्का करवाने की मांग करेंगे साथ ही खराब हुई फसल का उचित मुआवजा देने की मांग करेंग
Commentaires