डबवाली।
बीती रात्रि एक कार सवार युवक ने अपनी महिला मित्र के साथ गाड़ी सहित राजस्थान कैनाल में छलांग लगा दी। मृतक युवक की पहचान वार्ड नंबर 12 निवासी एक सब्जी विक्रेता राजकुमार गुगलानी तथा महिला मंडी किलियांवाली निवासी जसप्रीत कौर के तौर पर हुई है। उक्त दोनों पिछले काफी समय से लिव एंड रिलेशनशिप में रह रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस राजकुमार गुगलानी ने पैसे लेने जाने का बहाना बनाकर अपने दोस्त अमित कुमार की गाड़ी मांगी। अमित कुमार ने अपनी गाड़ी उसे दे दी। इसके बाद राजकुमार गुगलानी अपने साथ जसप्रीत कौर को भी अपने साथ ले गया। गांव अबबूशहर में राजस्थान कैनाल के मेन पुल के नजदीक आते ही गांव सुकेराखेड़ा की तरफ राजकुमार गुगलानी ने पुल से थोड़ा आगे चलते ही साईड मारकर गाड़ी को राजस्थान कैनाल में सीधा कर दिया।
जिसके फलस्वरूप कार सवार दोनों कार सहित राजस्थान कैनाल में डूब गए। सूचना मिलते ही चौटाला पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त दोनों की तलाश शुरु करवाई। वीरवार की दोपहर पुलिस ने ग्रामीणों एवं सडक़ निर्माण कार्य में लगी एक क्रेन की सहायता से कार को कैनाल से बाहर निकलवाया, जिसमें दोनों की लाशें बरामद हुई। इस संबंध में सदर थाना पुलिस ने दोनों परिजनों के ब्यानों पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
Comments