Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल मसीतां में मैथ मेले का आयोजन

नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब द्वारा महान गणितज्ञ एस. रामानुजन के जन्मदिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाते हुए गांव मसीतां के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रांगण में विद्यार्थियों के लिए मैथ मेले का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए मैथ विषय के 42 मॉडल प्रदर्शित किए। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में वरिष्ठ नेता सर्वजीत मसीतां ने पहुंचकर मेले का शुभारंभ किया। संबोधन में सर्वजीत मसीतां ने कहा कि अक्सर विद्यार्थियों में मैथ विषय डर का विषय बन जाता है। लेकिन पढ़ाई में मैथ सब्जेक्ट बहुत ही अहम हैं, विकास की आधारशिला गणित है। उन्होंने राजकीय स्कूल में मैथ मेला आयोजित करने के लिए वरच्युस क्लब की सराहना की। गणित प्रवक्ता डॉ. अवतार सिंह ने कहा कि पूरा जीवन ही गणित पर आधारित है। गणित को लेकर विद्यार्थियों को एक लक्ष्य बनाना होगा व उसके अनुसार आगे बढऩा होगा। कुदरत के साथ जोड़ कर गणित को पढऩा चाहिए, तभी यह विषय रोचक लगेगा। इस मौके शिक्षाविद स. सुरजीत सिंह मान को क्लब द्वारा गणितज्ञ एस.रामानुजन अवार्ड से नवाजा गया। संबोधन में सुरजीत सिंह मान ने कहा कि गणित विषय मुश्किल लगता हैं लेकिन अभ्यास उसे आसान बना देता है। मैथ विषय से अगर हम दूर भागेंगे तो मैथ भी हमसे दूर हो जाएगा। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ दिलबाग विर्क ने कहा कि आज के कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कई नए सूत्र मिले हैं। जैसे सफलता का संबंध हमारी धारणा से है, जब हम ठान लेते हैं तो हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। विद्यार्थी जीवन मे वक्त का बड़ा महत्व है, मोबाइल का भी सार्थक प्रयोग करके बहुत कुछ सीखा जा सकता है जैसे कि तनिश सेठी ने करके दिखाया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार से सम्मानित डबवाली के एप बॉय तनिश सेठी को वरच्युस अवार्ड से सम्मानित किया गया व प्रीति पाठक द्वारा लिखित किताब रेजिंग भी रिलीज की गई। इस किताब में देश भर के प्रतिभावान बच्चों की जीवन गाथा लिखी है। इससे पहले क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ बीर चन्द गुप्ता ने सभी का स्वागत किया जबकि प्रोजेक्ट चेयरमैन सोनू बजाज ने एस. रामानुजन की जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। मंच संचालन की भूमिका फिजिक्स प्रवक्ता प्रिया शर्मा ने बखूबी निभाई जबकि अनुशासन अधिकारी परमजीत कोचर ने सब का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सरपंच जगसीर सिंह, क्लब उपप्रधान हरदेव गोरखी, लवलीन नागपाल, नरेश शर्मा, संजीव शाद, अजय सेठी, सरोज कलेरा, प्रध्यापक सोनिया, नरेश गोठवाल व स्कूल स्टाफ सतपाल सिंह, प्रिया शर्मा, प्रदीप कौर, ज्योति बाला, पूनम मेहता, राजेश सिहाग, ममता मोंगा, मनीषा सिहाग, ज्योति बाला, विजय कुमार, अशोक कुमार, सत्यम सेठी व स्कूल के विद्यार्थी मौजूद थे।


Comments


bottom of page