Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

राजनीति शास्त्र विभाग की थिंकर सोसायटी द्वारा आज नारी दिवस एक सर्वेक्षण आधारित गतिविधि करके बड़े ही अनूठे ढंग से मनाया गया







गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली में राजनीति शास्त्र विभाग की थिंकर सोसायटी द्वारा आज नारी दिवस एक सर्वेक्षण आधारित गतिविधि करके बड़े ही अनूठे ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरिन्दर सिंह ठाकुर ने नारी दिवस की सभी को बधाई देते हुए पिछले दिनों स्लम एरिया,आसपास के गांव और शिक्षा संस्थान में स्त्रियों और लड़कियों पर आधारित सर्वेक्षण करने गई टीमों की सराहना करते हुए कहा कि सर्वे से आप किसी बात/ मुद्दे की वस्तु - स्थिति को सही मायने में जान पाते हैं और उसके लिए कुछ सार्थक कर पाने में समर्थ हो पाते हैं। सरकार भी नारी कल्याण के लिए जब कोई योजना शुरू करती है तो उसके लिए भी सबसे पहले सर्वे को ही आधार बनाया जाता है।




कार्यक्रम में राजनीति शास्त्र विषय के विद्यार्थियों यशिका, साहिबजोत व विश्वास ने नारी दिवस के इतिहास और हमारे जीवन व समाज में नारी के महत्व व महिमा को प्रदर्शित करती हुई अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं और नारी शक्ति को सलाम किया ।तत्पश्चात थिंकर सोसाइटी अध्यक्षा बी.ए. तृतीय की छात्रा संतोष ने सर्वे को सही ढंग से अंजाम देने में भूमिका निभाने वाले अपने साथियों गुरविंदर कौर, प्रवीण कौर व समस्त टीम मेंबर्स को धन्यवाद देते हुए सर्वे की रिपोर्ट को प्रस्तुत किया ।




सोसायटी अध्यक्षा ने स्पष्ट किया कि उन्हें नारी दिवस और नारी सशक्तिकरण के बारे में हमेशां मंचों से ही बहुत कुछ सुनने को मिला है परंतु विभाग द्वारा किए गए माइक्रो सर्वे के इस नये उपक्रम से उन्हें जमीनी हकीकत को जानने का मौका मिला,उन्हें समाज में स्त्रियों की वास्तविक दशा का ज्ञान हुआ एवं सर्वे में यह पाया गया कि हमारे



पिछड़े इलाके की स्त्रियां जहां घर- परिवार और बच्चों की जिम्मेवारियों को तो संभालती ही हैं वहीं कृषि और आय प्राप्ति के साधनों में भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाती हैं परंतु फिर भी उन्हें उचित सम्मान नहीं मिलता ।स्लम एरिया में रहने वाले पुरुष जहां सरकार से पक्के घर बनवाने और आमदनी के साधन दिए जाने की मांग को प्राथमिकता देते हैं वहीं उनकी महिलाएं अपनी संतान विशेषकर बच्चियों के लिए शिक्षा की सुविधा प्राथमिक रूप से सरकार से चाहती हैं  ताकि उनकी बेटियों को वह कुछ न झेलना पड़े जो वे स्वयं झेल रही हैं।




विभाग अध्यक्ष असो.प्रो. अमित बहल ने सर्वे करने गए विद्यार्थियों को शाबाशी देते हुए कहा कि स्त्री प्रकृति की सर्वोत्तम रचना है । उसका सम्मान केवल किसी दिवस विशेष पर ही नहीं बल्कि अपने रोजाना जीवन में किया ही जाना चाहिए क्योंकि नारी है तो ही हमारा वजूद है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा संस्थान में आईसीटी साधनों का प्रयोग बढ़ा कर, ऑडियो विजुअल तरीके अपनाकर व सर्वेक्षण आधारित एक्टिविटीज करवा कर नई शिक्षा नीति को व्यावहारिक रूप दिया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों की भागीदारी से उनके अध्ययन को और रुचिकर बनाया जा सके एवं उन्हें आगे रिसर्च की तरफ अग्रसर किया जा सके ।

इस कार्यक्रम में थिंकर सोसाइटी  द्वारा पिछले दिनों करवाई गई क्विज प्रतियोगिता के विजेता रहे विद्यार्थियों प्रथम स्थान पर रहने वाली बी.ए. तृतीय की संतोष,द्वितीय स्थान पर रहने वाले बी.ए  प्रथम के विश्वास और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले इसी कक्षा के प्रणव शर्मा को पुरस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम में कुल 73 विद्यार्थी उपस्थित थे ।



Commenti


bottom of page